एक शराब प्रेम और एक गंगा प्रेम में मौत के आगोश में चला गया

Uncategorized

Deathफर्रूखाबाद: होली के दिन दो दरदनाक मौते हो गयी| एक शराब के अत्यधिक प्रेम में तो दूसरा गंगा नहाने के दौरान डूब कर मौत के आगोश में समां गया| देर शाम मसेनी इलाके में गोलियां भी चली कुछ घायल हुए और निजी हॉस्पिटल में इलाज करा आये| छिटपुट शराब पीकर मारपीट और एक्सीडेंट को छोड़ होली का दिन हसी ख़ुशी बीत गया|
[bannergarden id=”11″]
अधिक शराब पीने से नगला किसानन बढ़पुर निवासी 45 वर्षीय राममूर्ति वर्मा की सांय 3 बजें मौत हो गई। बद्रीविशाल कालेज के निकट अग्रवाल पैट्रोल पम्प के मैनेजर राममूर्ति ने होली त्यौहार की खुशी में सुबह से ही जमकर शराब पी। और दोस्तो को भी पिलवाई। सिटी अस्पताल ले जाने पर राममूर्ति को मृत घोषित कर दिया गया। बढ़पुर निवासी दोस्त विकास गुप्ता ने शव का पोस्टमार्टम कराने के लिये कोतवाली में तहरीर दी। राममूर्ति का एक व 6 पुत्री है। रामबाबू का पम्प के निकट चाय का होटल है। राममूर्ति की मौत होते ही परिजन बूरी तरह विलखते रहे।

[bannergarden id=”8″]
वहीँ गंगा में नहाते समय गहराई डूब जाने से युवक सूरज दुवे की मौत हो गई। सूरज कोतवाली फतेहगढ़ तिर्वा कोठी निवासी रामशंकर दुवे का बड़ा बेटा था। बताया गया कि आलू विकास कार्यालय के कर्मचारी रमाशंकर का बेटा मोहल्ले के 7, 8 युवको के साथ गंगा नहाने घटियाघाट गया था। गहराई में डूब जाने पर जब सूरज का पता नही चला तो गोताखोरो ने उसके शव को डूंढा। लोहिया अस्पताल ले जाने पर डा0 मनोज रतमेले ने सूरज को मृत घोषित कर दिया। उसके बाद परिजनो में कोहराम मच गया। परिजन शव को बिना बताये टैम्पो नम्बर यूपी 76 के/3964 से लोहिया अस्पताल से घर ले गये।