डीएम ने आपके बच्चे को बनाया चुनाव आयोग का ब्राण्ड एम्बेसडर

Uncategorized

DM PAWAN KUMARफर्रुखाबाद। लोकसभा चुनाव में निर्वाचन आयोग शत प्रतिशत मतदान के लिए तरह-तरह की हर मुमकिन कोशिश कर रहा है। जिलाधिकारी ने आपके बच्चे को निर्वाचन आयोग का ब्राण्ड एम्बेडसडर नियुक्त किया है। बच्चे अब अपने मम्मी-पापा को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे और उनसे संकल्प पत्र भी भरवाएंगे।

[bannergarden id=”8″]
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एवं स्वीप प्रभारी अंकित अग्रवाल ने बताया कि कक्षा 1 से 10वीं क्लास तक के सरकारी व गैरसरकारी स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों को ब्राण्ड एम्बेसडर नियुक्त किया है। ये सभी बच्चे माता-पिता एवं बड़ों से संकल्प पत्र इस आशय का भरवाएंगे कि वह आगामी 24 अप्रैल को बिना किसी लोभ लालच के अपने मताधिकार का अवश्य प्रयोग करेंगे। उन्होंने बताया कि संकल्प पत्र छपवा कर स्कूलों में भिजवाए जा रहे हैं। विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं प्रधानाध्यापक इस कार्य में सहयोग करेंगे।
[bannergarden id=”11″]