खुर्शीद के निशाने पर सुप्रीम कोर्ट और EC

Uncategorized

Salman Khurshidडेस्क: चुनाव से ऐन पहले विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कांग्रेस के लिए फिर मुसीबत खड़ी कर दी है। इस बार खुर्शीद ने सुप्रीम कोर्ट और चुनाव आयोग को ही निशाने पर ले लिया है। लंदन में एक कार्यक्रम के दौरान खुर्शीद दोनों पर बरसे।

सलमान ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के जजों को अपने काम पर ध्यान देना चाहिए। कोर्ट का काम संसद में बैठने वालों को निर्देश देना नहीं है। जज अपनी सीमा से भी बाहर चले जाते हैं। दो जज तय कर देते हैं कि सांसद चुनाव लड़ पाएंगे या नहीं। सलमान ने ये बात लंदन में एक कार्यक्रम में कही।

[bannergarden id=”8″]
खुर्शीद ने कहा कि जज देश में सभी फैसले लेते हैं यहां तक कि कौन संसद जाएगा और कौन नहीं। खुर्शीद ने इलेक्शन कमीशन को भी निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि आयोग के दिशा निर्देशों से चुनाव हारा ही जा सकता है जीता नहीं जा सकता। वो सिर्फ तीन हैं और तय कर देते हैं कि चुनाव में किन शब्दों का इस्तेमाल करना है। [bannergarden id=”11″] [bannergarden id=”17″]