LIVE: और अखिलेश ने पेश किया अंतरिम ब‌जट

Uncategorized

Akhilesh Yadav12.35 PM- 2014-2015 वर्ष के बजट में 5181.71 करोड़ के घाटे का अनुमान लगाया गया है।

12.30 PM- विधानसभा में 88.62385 करोड़ का लेखानुदान पेश किया गया। केंद्र की 142 में से 66 योजनाएं चल रही हैं।

12.20 PM- विधानसभा में अंतरिम बजट पेश कर दिया गया है।

12.PM- विधानसभा में तीन विधेयक भी रखे जाने का प्रस्ताव है। हालांकि बजट में कोई नई घोषणा किए जाने के आसार कम ही दिख रहे हैं। सरकार शिक्षामित्रों के समायोजन, समाजवादी पेंशन योजना जैसी योजनाओं पर बजट के प्रावधान की घोषणा कर सकती है।

11.AM- विधानसभा की आज की कार्रवाही शुरू हो चुकी है। अभी तक मिल रही खबर के मुताबिक सीएम अखिलेश यादव विधान सभा में मौजूद हैं। उधर भाजपा कानून व्यवस्‍था पर काम रोको प्रस्ताव लेकर आई है।

10.30 AM- लोकसभा चुनाव की गहमागहमी के बीच अखिलेश सरकार शुक्रवार को वर्ष 2014-15 का अंतरिम बजट व चार महीने का लेखानुदान पेश करेगी।

10 AM- सरकार की ओर से अप्रैल से जुलाई तक के लिए करीब 90 हजार करोड़ रुपये का लेखानुदान पेश किए जाने की संभावना है।

इसमें वेतन-भत्ते व अन्य आवश्यक खर्च व चालू योजनाओं के लिए ही धनराशि की व्यवस्था होगी। प्रस्तावित नई योजनाओं का इसमें जिक्र नहीं होगा।

अलबत्ता इसके लिए बजट में प्रावधान जरूर कर दिया जाएगा। नई योजनाओं की विधिवत घोषणा लोकसभा चुनाव के बाद पेश होने वाले बजट में की जाएगी।

समाजवादी पेंशन योजना के अलावा ग्राम विकास, अल्पसंख्यक कल्याण व पुलिस सुधार की नई योजनाओं का भी खाका तैयार किया गया है लेकिन इनका ऐलान चुनाव बाद पेश किए जाने वाले बजट में होगा।

बजट का आकार बढ़ेगा
इस बार बजट का आकार 2.50 से 2.75 लाख करोड़ रुपये के बीच रहने का अनुमान है। वित्त विभाग के सूत्रों की मानें तो बजट के आकार में 15 से 20 फीसदी की वृद्धि की जा रही है। पिछले साल का वार्षिक बजट 221201.19 करोड़ का था।