यूपी का कौशल विकास मिशन- फर्रुखाबाद में केवल मेडिकल संबंधित प्रक्षिशण

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जनपद में राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे कौशल विकास प्रक्षिशण कार्यक्रम में केवल मेडिकल से संबंधित सहायक बनने का प्रक्षिशण फर्रुखाबाद में मिलेगा| कौशल विकास की वेबसाइट पर जनपद फर्रुखाबाद चुनने पर केवल एक ट्रेड में प्रशिक्षण का आप्शन देख आवेदक मायूस हो रहे है और भटक रहे है| वहीँ केंद्र सरकार द्वारा चलायी जा रही कौशल विकास प्रक्षिशण मिशन में कंप्यूटर कार्यक्रम भी है जो नौजवानो का पसंदीदा विषय है|
Softech Farrukhabad
साॅफ्टेक कंप्यूटर सेंटर के निदेशक शिवम् गुप्ता ने पत्रकार वार्ता में बताया कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में हाईस्कूल पास छात्र-छात्राओं को भारत सरकार द्वारा स्थापित नेशनल स्किल डेवलपमेंट कार्पोरेशन द्वारा कोशल विकास प्रशिक्षण रोजगार परक पाठ्यक्रमों की शुरुआत की गयी है। जिसमे प्रशिक्षण लेकर बेरोजगार छात्र-छात्राएं रोजगार प्राप्त कर सकेंगे। प्रशिक्षण के दौरान छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
शिवम् गुप्ता ने यह भी बताया कि इस योजना में संचालित कोर्स स्टैण्डर्ड ट्रेनिंग अस्सिस्मेंट व् रिवार्ड स्टार योजना के अंतर्ग्रत रिटेल कंप्यूटर एवं आईटी आदि का प्रशिक्षण प्रारंभ हो गया है। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को भारत सरकार द्वारा मान्य प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा जो कि विभिन्न नौकरियों में मान्य होगा। भारत सरकार द्वारा संचालित इस योजना के माध्यम से छात्र-छात्राएं प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार प्राप्त कर सकते है। निदेशक शिवम् गुप्ता ने बताया कि प्रत्येक छात्र-छात्राओं को मिलने वाली छात्रवृति उनके बैंक खाते में सीधे पहुंचेगी। इस योजना में किसी भी उम्र में केवल 10 वीं पास छात्र-छात्राएं प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है। साॅफ्टेक कंप्यूटर की फर्रुखाबाद एवं फतेहगढ़ की किसी भी शाखा में प्रशिक्षण ले सकते है।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″][bannergarden id=”17″]