चुनाव लड़ने में कोई दिलचस्पी नहीं- सलमान खुर्शीद

Uncategorized

Salman Khurshid Farrukhabadफर्रुखाबाद: (मोहम्मदाबाद) सोमवार को क्षेत्र के गांव रठौरा में कार्यक्रम के दौरान विदेश मंत्री ने शहीद सैनिक स्वर्गीय शिवबरन की पत्नी को शाॅल ओढ़ा कर सम्मानित करते हुए कहा कि मुझसे जो मदद बन पड़ेगी वह करूंगा। विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने शहीद सैनिक की विधवा पत्नी को शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने फर्रुखाबाद के लिए जो कुछ किया वह जनता का है। चुनाव लड़ने में मेरी कोई दिलचस्पी नहीं है।

[bannergarden id=”8″]
यह तो जनता का प्यार है जो मुझे जिता कर इतना ऊंचा पद दिला दिया जब मैं विदेश में जाता हूॅ कि वहां के लोग पूछते हैं कि आप किस कंट्री से हैं तो मेरा उत्तर होता है कि मैं जनपद फर्रुखाबाद से हूॅ। मैंने दुग्ध फैक्ट्री, आलू कारखाना, अगरबत्ती कारखाना लगवाया। लोग कहते हैं कि सलमान ने क्या किया मैंने दो लगवाई तो तुम चार लगवा दो।
[bannergarden id=”11″]
उन्होंने कहा कि जनपद में 250 हैंडपंप व 500 सौर ऊर्जा लाइटें लगवाई जा रही हैं। श्री खुर्शीद ने बताया कि सराय अगहत में दो से तीन माह के अंदर पाॅल्ट्री फार्म खोला जाएगा जिसमें तीन लाख प्रतिदिन अंडों का उत्पादन होगा। यही नहीं जल्द ही सिरोली स्थित जाकिर हुसैन ट्रस्ट में सभी डाॅक्टर तैनात कर दिए जाएंगे। जिससे कि गरीब जनता का तुरंत उपचार हो सके। यही नहीं सलमान ने अपने द्वारा कराए गए विकास कार्यों का गुणगान किया। वहीं ग्रामीण जनसभा में इस उददेश्य से आए थे कि उनके क्षेत्र की कच्ची सड़क को पक्का करवाने की घोषणा करेंगे लेकिन विदेश मंत्री द्वारा ऐसा न करने पर ग्रामीणों में मायूसी छा गई। इस दौरान प्रतिनिधि अनिल मिश्रा, मृत्युंजय शर्मा, अवधेश दीक्षित आदि लोग मौजूद रहे।
[bannergarden id=”17″]
फर्रुखाबाद नगर में लगवाया रोजगार मेला-
मोहम्दाबाद रवाना होने से सलमान खुर्शीद ने फर्रुखाबाद नगर क्षेत्र में रोजगार मेले का उदघाटन किया| रोजगार मेले में नॉएडा की कम्पनी ने अभ्यर्थियो को अपनी कम्पनी के लिए चयन किया| मेले में ३६७ अभ्यर्थियो के सापेक्ष १४६ का चयन किया गया| रोजगार मेले का आयोजन डॉ जाकिर हुसैन ट्रस्ट के बैनर तले किया गया| जिसमे नाइम उल्लाह, आसिम खान, फरहत हसीन, अजीज खान ने व्यवस्था सम्भाली|