डीएम के आदेश के बाद रुका चकबंदी समींकन

Uncategorized

FARRUKHABAD : थाना कमालगंज क्षेत्र के ग्राम फत्तेपुर राव साहब में चल रही चकबंदी प्रक्रिया पर रोक के बावजूद चकबंदी अधिकारियों द्वारा कराये जा रहे सीमांकन को रुकवाने के लिए गांव के ही लगभग दो दर्जन ग्रामीण जिलाधिकारी से मिले। इस दौरान जिलाधिकारी ने ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए चकबंदी सीमांकन रोकने के आदेश दिये हैं।

[bannergarden id=”11″]

ग्र्राम फतेपुर रावसाहब में धारा 52 के प्रकाशन के बावजूद चकबंदी कर्मचारियों द्वारा विधि विरुद्व तरीके से सीमांकन व कब्जा परिवर्तन की कार्यवाही की जा रही है। जबकि सन 2003 में ही सारे अभिलेख जमा होकर प्रकाशन कराया जा चुका है। मनमाने तरीके से चकबंदी कर्मचारी सीमांकन व कब्जा परिवर्तन चकबंदी अधिकारी करवा रहे हैं। जिसे ग्रामीणों के हित में रोका जाये। जिलाधिकारी पवन कुमार ने ग्रामीणों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभाव से सीमांकन व कब्जा दखल का काम रोकने के आदेश दिये।
[bannergarden id=”8″]
इस दौरान राधेश्याम, अनिल कुमार, प्रदीप, उदयभान, सतीशचन्द्र, जबर सिंह, देवेन्द्र सिंह, रक्षपाल, वीरेन्द्र, वेदराम, सोनपाल, रामसेवक, रामनिवास, अनिल, राजेन्द्र संजीव आदि दो दर्जन से अधिक ग्रामीण मौजूद रहे।