64 लाख का आरोपी प्रधानाचार्य गया जेल, संजीव जाटव की तलाश जारी

Uncategorized

फर्रुखाबाद:बीते 8 दिसंबर को साइबर क्राइम के जरिये भारतीय स्टेट बैंक की फर्रुखाबाद शाखा से वेबसाइट हैकिंग  के जरिये 64 लाख रूपए उड़ाने का पुलिस ने कल खुलासा कर दिया था। पुलिस ने लालबहादुर सिंह इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य प्रमोद शाक्य को रिमांड पर लेकर उसकी निशानदेही पर  37 लाख रुपये नगद बरामद कर लिये थे।  आज पुलिस ने प्रमोद शाक्य को जेल भेज दिया है|

बीते एक माह पूर्व हुए 64 लाख रुपये के घपले में पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए कल प्रमोद शाक्य की निशानदेही पर प्रमोद शाक्य के कनकापुर स्थित लालबहादुर सिंह इण्टर कालेज से 37 लाख रुपये बरामद कर लिये। आज पुलिस ने प्रमोद शाक्य का लोहिया अस्पताल में परीक्षण कराने के बाद जेल भेज दिया। लेकिन अभी भी संजीव जाटव जो कि पांच लाख रुपये लेकर फरार हो चुका है। जिसकी पुलिस सक्रियता से तलाश कर रही है।

प्रमोद शाक्य के जेल जाने के बाद अब आखिरी अभियुक्त संजीव जाटव की गिरफ्तारी के बाद ही पांच लाख रुपये की पुलिस बरामदगी कर पायेगी।