बार्ड आया की नौकरी दिलाने के नाम पर एएनएम ने ठगे 30 हजार

Uncategorized

FARRUKHABAD : थाना राजेपुर क्षेत्र के ग्राम चित्रकूट अम्बरपुर निवासी रमाकांत पुत्र जगन्नाथ ने प्राथमिक स्वास्थ्यकेन्द्र राजेपुर की एएनएम वीना चतुर्वेदी पर पत्नी को बार्ड आया की नौकरी दिलाने के नाम पर 30 हजार रुपये ठग लिये जाने का आरोप लगाया है।mahila chedchad

रमाकांत ने जिलाधिकारी को दिये गये शिकायती पत्र में कहा है कि लगभग 6 माह पूर्व प्राथमिक स्वास्थ्यकेन्द्र राजेपुर की एएनएम वीना चतुर्वेदी ने उसकी पत्नी प्रीती को यह आश्वासन दिया था कि यदि वह 30 हजार रुपये दे तो उसे बार्ड आया की नौकरी दिला देगी। जिस पर उसने नौकरी के लालच में आकर एएनएम को 30 हजार रुपये दे दिये लेकिन एएनएम ने नौकरी नहीं लगवा पायी।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
जब एएनएम से रुपये लौटाने की बात कही तो उन्होनंे धमकाना शुरू कर दिया और स्वास्थ्यकेन्द्र में नहीं जाती थी। बीते दिनों जब पोलियो ड्यूटी में गयीं तो उनसे 30 हजार रुपये देने का जोर डाला तो उन्होंने सरकारी काम में बाधा करने की धमकी देकर डरा दिया। रमाकांत ने जिलाधिकारी से एएनएम के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उससे ठगे गये 30 हजार रुपयों को वापस कराये जाने की मांग की है।