फरुखाबाद विकास मंच सामाजिक संगठन नहीं, राजनैतिक दुकान

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जनपद में सामाजिक संगठन बनाकर राजनीति करने का इतिहास कोई नया नहीं है| किसान यूनियन से नेतागिरी चमकाकर अजय अनमोल कांग्रेसी हो गए| अब नरेश अग्रवाल से राजनीति के दाव पेच सीख उनके शागिर्द मोहन अग्रवाल पर भी यही भूत सवार हो गया है| फर्रुखाबाद विकास मंच सामाजिक संगठन बनाकर मोहन विधान सभा के सपने बुनने लगे है| ये आरोप उनके ही सहयोगी और संगठन के पदाधिकारी युवा जिलाध्यक्ष बिट्टू परमार ने लगाते हुए फर्रुखाबाद विकास मंच से नमस्ते कर ली है|

बिट्टू परमार असामाजिक तत्व-
दूसरी तरफ बिट्टू परमार को मोहन अग्रवाल ने अपने मंच से बाहर का रास्ता दिखा दिया है| मोहन ने कल तक साथ में गलबहिया डाल कर घूमने वाले बिट्टू परमार पर अपराधिक छवि व् समाज विरोधी तत्व होने का आरोप लगाया है| मोहन ने एक प्रेस नोट जारी कर अपने मच से सभी अपराधिक तत्वों को बाहर करने का निर्णय लिया है|

अखबारों में विज्ञापन छपवाने के लिए बनाया दबाब-
आनंद विक्रम सिंह उर्फ़ बिट्टू परमार ने एक प्रेस नोट जारी कर कमालगंज की पूरी कार्यकारिणी के साथ विकास मंच छोड़ने का दावा किया है| बिट्टू ने मोहन पर सामाजिक संगठन बनाकर राजनैतिक इस्तेमाल करने और मोहन के पक्ष में अखबारों में विज्ञापन छपवाने के लिए पैसा देने का दबाब बनाने का भी आरोप लगाया है|

फ़िलहाल जहाँ फर्रुखाबाद विकास मंच के गठन के एक साल पूरे करने के बाद भी विकास मंच के खाते में बिना परिणाम वाले सामाजिक समस्याओ के रिकॉर्ड तोड़ ज्ञापन, धरना प्रदर्शन दर्ज हुए वहीँ एक साल पूरा होते होते पदाधिकारियो के इस्तीफे और बर्खास्तगी भी चर्चा में रही|