मनरेगा संविदा कर्मचारियों ने की 10 माह से रुका मानदेय दिलाने की गुहार

Uncategorized

FARRUKHABAD : मनरेगा के अन्तर्गत कार्यरत संविदाकर्मियों ने जिलाधिकारी को अपनी समस्याओं से सम्बंधित ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि उनका 6 से 10 माह का रुका हुआ मानदेय दिलाया जाये। इसके साथ ही 30 अगस्त 2013 को हुई संस्तुति के अनुसार ही मानदेय में बढ़ोत्तरी भी की जानी चाहिए।dm pawan kumar

संविदा कर्मचारियों ने कहा कि ग्राम विकास विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित चयन समिति के माध्यम से निर्धारित प्रक्रिया पूर्ण रूप से पालन करते हुए 2006 से 2012 तक विभिन्न पदों पर उनका चयन किया गया था। सभी अपनी नियुक्ति की तिथि से वर्तमान तक अपने पदों पर कार्य कर रहे हैं। दायित्वों का निर्वहन भी कर रहे हैं।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

संविदा कर्मचारियों द्वारा समय समय पर अन्य विभागों द्वारा चलायी जा रही विकास योजनाओं एवं उत्तर प्रदेश सरकार एवं केन्द्र सरकार द्वारा निर्गत आदेशों के अनुरूप अन्य शासकीय कार्यों का समय समय से निर्वहन किया जाता है। परन्तु मानदेय के अलावा कोई अन्य सुविधा नहीं दी जा रही है। चार से 10 माह का मानदेय भी बकाया है। शासनादेश के अनुसार संविदाकर्मियों को मानदेय दिलाया जाये।

इस दौरान अरविंद कुमार, मनोज कुमार, आदेश कुमार, विजय कुमार, सुशील कुमार, बृजेश कुमार सिंह, विजय कुमार, प्रेमसागर, राकेश पाल, राजेन्द्र सिंह, दिनेश कुमार आदि आधा सैकड़ा लोग मौजूद रहे।