शासन के आदेशों की धज्जिजयां, पुलिस मूकदर्शक

Uncategorized

फर्रुखाबाद : जनपद में लगभग आधा दर्जन लग्जरी वाहनों में हूटर लगे हैं और सत्ताधारी दल का झंडा लगाकर हूटर बेरोकटोक बजाए जा रहे हैं। ऐसे में जनता भी भौचक रह जाती है कि आखिर कौन जनप्रतिनिधि है, जो हूटर बजाते हुए जा रहा है? सर्किल पुलिस इन हूटर एवं सायरन बजाने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई कर पाने में बेबस है, क्योंकि जिन गाड़ियों से हूटर बजाए जाते हैं, उन पर सत्ताधारी दल एवं गैर सत्ताधारी दलों का ही झंडा लगा होता है। मजेदार तो यह है कि एक जनप्रतिनिधि की पायलटिंग बगैर किसी प्रोटोकाल के कोतवाल एवं थानाध्यक्ष करने में व्यस्त रहते हैं। काफिला निकलने पर तो थानाध्यक्षों की मौजूदगी में हूटर बजता ही है। वैसे भी रास्ते भर हूटर बजता रहता है।

इसी तरीके का मामला कुछ दिनों से जनपद में भारतीय किसान यूनियन जिलाध्यक्ष फर्रुखाबाद लिखी अल्टो संख्या यूपी 76 जे 2221 का सामने आ रहा है। किसान यूनियन जिलाध्यक्ष लिखी गाड़ी हूटर बजाती हुई अधिकारियों के कानों से निकल जाती है लेकिन जनपद का कोई भी अधिकारी हूटर लगी गाड़ी को रुकवाने या हूटर को उतरवाने की जहमत नहीं उठाता। इतना ही नहीं यह हूटर लगी अल्टो आये दिन उच्चाधिकारियों के दफ्तरों तक भी जाती देखी गयी। लेकिन इस गैर कानूनी तरीके से लगाये गये हूटर पर शायद उच्चाधिकारियों की नजर जाने के बाद भी वह नजरंदाज किये हुए हैं।

यह गाड़ी भारतीय किसान यूनियन मिश्रा गुट की बतायी गयी है। जोकि कमालगंज क्षेत्र निवासी जिलाध्यक्ष की है। अधिकारियों के सिर पर रेंगने के बाद भी इस गाड़ी का अभी तक न तो आरटीओ विभाग ने संज्ञान लिया और न ही पुलिस विभाग ने। इस अल्टो गाड़ी पर हूटर के अलावा बहुजन समाज पार्टी का झण्डा भी लगाया गया है। शायद किसान यूनियन गुट की धमक व बसपा की हनक को भांपकर कोई भी जनपद का अधिकारी इनसे पंगा लेने की जहमत नहीं उठा रहा, जिससे कानून शासन के आदेशों की धज्जियां उड़ाती यह अल्टो खुलेआम हूटर बजाती दौड़ रही है। पुलिस सबकुछ जानकर भी मूकदर्शक बनी हुई है।