संस्कृत परीक्षा में छह नकलची दबोचे

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जिला विद्यालय निरीक्षक के सचल दल ने शनिवार को संपूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय की परीक्षा के दौरान छह नकलची दबोचे। परीक्षा के दोरान लगभग सामूहिक नकल जैसे हालात नजर आये।

नगर के सालिगराम जगन्नाथ सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय में चल रही संपूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय बाराणसी की शास्त्री प्रथम वर्ष व तृतीय वर्ष की परीक्षा के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक के नेतृत्व में सचल दल ने छापा मारा। प्रात: कालीन पाली की परीक्षा के दौरान सामूहिक नकल जैसे हालात नजर आये। कुल 12 में से 6 परीक्षार्थी नकल करते पकड़े गये। जिला विद्यालय निरीक्षक आरपी शर्मा ने बताया कि परीक्षार्थी गौरी देवी, प्रीती पाण्डेय, मंजरी, सर्वेश कुमारी यादव, सविता देवी व सोहित व्यास को नकल करते पकड़ा गया है। इनके विरुद्ध रिपोर्ट भेज दी गयी है।