सास ने बहू को दी पटखनी, प्रधान पर कोटेदार भारी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: प्रधानी का अजब खेल कहीं सास बहू पर भारी तो कहीं जेठानी देवरानी पर , कहीं कोटेदार प्रधान पर भारी हो रहा है| एक बानगी ब्लाक शमसाबाद की ग्राम सभा अजीजाबाद से लगातार दूसरी बार प्रधान बनी सास रेवती देवी ने अपनी बहू उर्मिला को 50 वोटों से हराया|

प्रधान पर अब कोटेदार भारी

ग्राम सभा हरसिंगपुर गोवा में जगदीश चन्द्र कोटेदार ने 150 वोटों से पूर्व प्रधान जगदीश सिंह को धो दिया| अब काहे का डर कोतेदारी भी अपनी प्रधानी भी अपनी|