रेल बजट में यूपी को कुछ नहीं मिला

Uncategorized

रेल किराया मंहगा होने से देश भर में यात्री खासे नाराज हैं वहीं प्रदेश में सत्ता संभालने वाली समाजवादी पार्टी ने कहा है कि रेल बजट पूर्णतया दिशाहीन है। सपा ने कहा कि बजट में उत्‍तर प्रदेश की उपेक्षा की गयी है क्योंकि बजट में प्रदेश को कुछ भी नहीं मिला है।

समाजवादी पार्टी प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि बजट में रेलवे यात्रियों की सुख सुविधा और सुरक्षा के बारे में सिर्फ आश्वासन दिये गये हैं जबकि किराये में बढोत्तरी करके आम आदमी की दुश्वारी और बढ़ा दी गयी है। उन्होंने कहा कि रेलमंत्री ने बजट बनाते वक्त आम आदमी की परेशानियों को नजर अंदाज कर दिया। चौधरी ने कहा कि भरोसा था कि रेलमंत्री राज्य के लिए कुछ खास करेंगे लेकिन उनके भाषण से ऐसा लगा कि उत्तर प्रदेश की कोई अहमियत नहीं है।

उन्होंने कहा कि बजट भाषण में रायबरेली में कोच फैक्ट्री में उत्पादन शुरु होने की चर्चा करके ही वे उत्तर प्रदेश से मुंह मोड़ गये। उन्होंने कहा कि विदिशा में डीजल इंजन पुर्जा कारखाना, छपरा में पहिया फैक्ट्री, कर्नाटक, गुजरात के कच्छ क्षेत्र में नयी फैक्ट्री, उड़ीसा में मालगाड़ी बनाने का कारखाना बनने की घोषणायें हुई हैं। कारखाने अन्य प्रदेशों लगाए जाने का प्रस्ताव दिया गया तो उत्तर प्रदेश में प्रशिक्षण केन्द्र की स्थापना की बात ही गयी।

चौधरी के अनुसार प्रदेश में प्रशिक्षण केन्द्र की बात सुनकर लगा जैसे प्रदेश के जख्मों पर नमक छिडक दिया गया हो। दूसरी ओर भाकपा माले ने रेल बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यात्री किराए में बढ़ोत्तरी किया जाना काफी निराशाजनक है इससे आम आदमी की कमर टूट जाएगी। पार्टी के राज्य सचिव सुधाकर यादव ने रेल बजट पर कहा कि माल भाड़ा पहले ही काफी बढ़ा हुआ था अब यात्री किराये में वृद्धि से आम आदमी की परेशानी और बढ़ जाएगी। उन्होंने कहा कि प्लेटफार्म टिकट को भी नहीं बख्शा गया है। उन्होंने का कि यूपीए सरकार को आम आदमी की फिक्र नहीं है।