हैट्रिक लगाने वाले प्रधान: चारों खाने चित

Uncategorized

फर्रुखाबाद|| धरी की धरी रह गयी प्रधानी| लगातार तीन बार चुनाव जीतकर हैट्रिक लगा चुके ग्राम प्रधान इस बार धराशायी हो गये हैं।

उगरापुर ग्राम पंचायत से गोरेलाल व उनकी पत्नी धनदेवी के पास लगातार तीन कार्यकाल से प्रधानी थी। इस बार वह हार गये। भीखा नगला के काले खां भी 15 साल से प्रधानी कर रहे थे। इस बार वह पराजित हो गये।

विकास की दम पर जीत

मात्र पांचवीं कक्षा तक शिक्षा प्राप्त कुंदन गनेशपुर की प्रधान मीरा देवी पिछली बार 134 मतों से विजयी हुई थीं। इस बार 160 मतों से जीत हासिल की। मीरा देवी ने बताया कि जलालपुर व कंतला में विद्यालय बनवाये। वह खुद पांचवीं से ज्यादा नहीं पढ़ सकीं, पर गांव के बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रेरित कर रही हैं। कैंटहा में भी प्रेमपाल सिंह दुबारा जीते।

छठी बार घर में प्रधानी

बलीपुर ग्राम पंचायत से ओमप्रकाश जीते तो घर में छठी मर्तबा प्रधानी ने दस्तक दे दी। इससे पूर्व दो बार ओमप्रकाश के पिता उजागर लाल, दो बार मां प्रसन्ना देवी तथा पिछली बार पत्नी ने चुनाव जीता था।