मतदाता सूचियों के पुनर्रीक्षण को बीएलओ को सिखाये गुर

Uncategorized

FARRUKHABAD : जनपद में मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण के लिए बीएलओ की ट्रेनिंग शुरू हो गयी है। जिसको लेकर तहसील स्तर पर बीएलओ को प्रशिक्षित किया गया। बीएलओ को बताया गया कि जिन युवाओं की उम्र 1 जनवरी 2014 को 18 वर्ष पूरी हो चुकी है। उनके 6 नम्बर फार्म भरकर 30 अक्टूबर तक जमा कर दें।sdm bhagwandeen
वही तहसील कायमगंज के सभागार में 192 विधानसभा कायमगंज के बूथ संख्या 1 से 200 तक पर नियुक्त बीएलओ को प्रशिक्षित मास्टर टैªनर्स ने प्रशिक्षण दिया और उन्हें मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनर्रीक्षण के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान तहसील सभागार में आयोजित बीएलओ के प्रशिक्षण के दौरान उन्हें सम्बोधित करते हुये उपजिलाधिकारी कायमगंज भगवानदीन वर्मा ने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान सभी बीएलओ मतदाता सूचियों के पुनर्रीक्षण कार्य को भली भांति समझ लें। यदि इस कार्य में कहीं पर कोई बात समझ में नहीं आ रही है तो समस्या का समाधान किये बिना न जाये।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

उन्होने यह भी कहा कि मतदाता सूचियों को पुनर्रीक्षण कार्य एक राष्ट्रीय कार्य है। इसे सभी को पूरी गंभीरता और ईमानदारी के साथ करना है। पुनर्रीक्षण के दौरान कोई भी 18 वर्ष से ऊपर की आयु का व्यक्ति मतदाता बनने से वंचित नहीं रहना चाहिये और इसी के साथ फर्जी मतदाता भी नहीं बनने चाहिये। जिन लोगों की मृत्यु हो चुकी है या जो लोग अब अपना आवास बदल चुके हैं। उनके लिए नियमानुसार प्रपत्र भरकर कार्रवाई करें। उन्होंने सभी बीएलओ को सचेत करते हुये कहा कि इस राष्ट्रीय महत्व के कार्य में किसी की किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी।