प्रयोगशालाओं का विवरण मांगने से कालेज प्रबंधकों में हडकंप

Uncategorized

फर्रुखाबाद, प्रतिनिधि: जिला विद्यालय निरीक्षक आरपी शर्मा ने बताया कि जन सूचना अधिकार के तहत मांगी गयी सूचनाओं के क्रम में माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों में प्रयोगशालाओं की स्थिति का विवरण मांगा है। प्रयोगशालायें तो क्या कक्षायें तक केवल कागजों पर संचालित दिखा रहे प्रबंधकों में डीआईओएस के आदेश से हड़कंप मच गया है।

इसी आदेश के क्रम में जिले के समस्त माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यो को वांछित सूचना तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गए हैं। विद्यालयों में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की प्रयोगशालाएं हैं या नहीं। यदि हैं तो क्या संचालित हैं इसका पूर्ण विवरण मांगा गया है। इंटरमीडिएट में किन-किन वर्गो के अंतर्गत मान्यता प्राप्त है इसका भी सूचना में उल्लेख करने के निर्देश हैं। इसके साथ ही प्रयोगशाला में प्रयोगात्मक कार्यो के लिए उपकरणों की उपलब्धता का विवरण भी मांगा गया है।

जिला विद्यालय निरीक्षक ने अंशकालिक शिक्षकों की सूचना न देने वाले कालेज प्रधानाचार्यो को आज ही सूचना उनके कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं।