किसानों की समस्याओं के लिए स्थापित होगा जन सूचना केन्द्र: डीएम

Uncategorized

फर्रुखाबाद: ठंडी सड़क स्थित एक सभाभवन में आयोजित जनपद स्तरीय खरीफ उत्पादन गोष्ठी को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी बी ने कहा कि किसानों की समस्याओं को फोन द्वारा पंजीकृत किया जायेगा। जिसके लिए शीघ्र ही जनसूचना केन्द्र स्थापित होगा।

जनपद स्तरीय खरीफ उत्पादन गोष्ठी का आयोजन कृषि तकनीक प्रबंध अभिकरण (आत्मा) योजना के द्वारा किया गया। जिसमें जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी ने जनपद में आलू की गुणवत्ता में सुधार लाने को लेकर किसानों से कहा कि किसान आलू की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए अच्छी खाद व कीटनाशक दवाइयों का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि किसानों को पिछले वर्ष जो समस्या आयी थी वह इस बार नहीं होगी।

जिसलाधिकारी ने किसानों को सम्बोधि करते हुए आश्वासन दिया कि किसानों की समस्यायें अब मोबाइल द्वारा दर्ज की जायेगी। दर्ज शिकायत का तीन दिन के अंदर निस्तारण भी किया जायेगा। इसके लिए जिलाधिकारी ने बताया कि दो माह के अंदर ही जन शिकायत केन्द्र का निर्माण कराया जायेगा। जिसकी रूपरेखा तैयार की जा रही है।

जिलाधिकारी ने किसानों से कहा कि प्रति दिन मेरे पास करीब ढाई सौ शिकायतें आतीं हैं। जिसमें से ज्यादातर मेड़ और जमीन से सम्बंधित शिकायतें होती हैं। किसानों को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि किसान छोटी-छोटी बात को झगड़ा न बनाये अगर कोई भूमि विवाद है तो अदालत में इसकी शिकायत की जा सकती है। गरीबों के पट्टे को लेकर जिलाधिकारी ने कहा कि कोई भी व्यक्ति किसी पट्टेदार को उसकी जगह से दबंगई में न हटाये। पहले यह सुनश्चित कर ले कि पट्टे की जमीन पर उसका नाम लिखा है या नहीं।

उन्होंने कहा कि आलू का उन्नतशील बीज समय पर उपलब्ध कराया जायेगा। किसानों से कहा कि किसान अत्यधिक नाइट्रोजन व केमिलकल फसलों में न डालें। जिससे फसल नष्ट हो जाती है। किसान अधिकतर जैविक खाद का ही प्रयोग करें। कृषि विभाग को निर्देषित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि विभाग के अधिकारी व कर्मचारी गांव-गांव जाकर किसानों की समस्या को सुनकर त्वरित निस्तारित करें। उन्होंने एडीएम कमलेश कुमार से कहा कि सभी किसानों को क्रेडिट कार्ड उपलब्ध करायें।

सिंचाई की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए किसानों को निर्देशित किया कि किसान सिर्फ अपने फायदे के लिए नहर का कटान न करें। बिजली विभाग को भी उन्होंने शीघ्र खराब व बंद पड़े ट्रांसफार्मर को शीघ्र बदलने के निर्देश दिये। किसानों ने रुनी के पास तीस एकड़ खाली जमीन पर आलू की इकाई लगाने की बात जिलाधिकारी से कही। जिस पर जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि इस विषय पर हम लोग बैठक कर चुके हैं। शीघ्र ही इस पर कार्यवाही होगी।

इस दौरान किसानों की समस्याएं सुनने व निस्तारित करने के लिए जिलाधिकारी के अलावा, अपर जिलाधिकारी कमलेश कुमार, आलू विकास अधिकारी एम सी भारती, पशु चिकित्साधिकारी आदि सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।