आजम पद की गरिमा समझें या इस्तीफा दें: रामगोपाल

Uncategorized

ramgopal yadavआगरा। उत्तर प्रदेश सरकार में वरिष्ठ मंत्री और समाजवादी पार्टी नेता आजम खान के रवैये पर पार्टी ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है। आगरा में चल रही सपा की दो दिन की कार्यकारिणी बैठक में आजम की गैरमौजूदगी पर सपा नेता रामगोपाल यादव ने कड़ा रुख दिखाया है। उन्होंने आजम को इस्तीफा तक देने की नसीहत दे डाली है।

रामगोपाल यादव ने कहा कि बैठक से आजम की गैरमौजूदगी से फर्क नहीं पड़ता है। आजम खुद ही अपना कद छोटा कर रहे हैं। आजम पद की गरिमा समझें या इस्तीफा दें। वहीं सपा सांसद नरेश अग्रवाल ने भी आजम को लेकर सख्त रुख दिखाया है। नरेश ने कहा कि आजम पर कड़ी कार्रवाई हो। पार्टी से बड़ा कोई नहीं।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
बता दें कि मुजफ्फरनगर दंगे को लेकर सरकार से नाराज आजम खान आगरा में हो रही सपा कार्यकारिणी की बैठक में नहीं पहुंचे थे। उन्होंने इसके लिए अपनी खराब तबीयत का हवाला दिया। खास बात ये है कि आजम कैबिनेट की बैठकों में भी शामिल नहीं हो रहे हैं। लखनऊ में हुई कैबिनेट मीटिंग से आजम नदारद रहे थे, जबकि वो लखनऊ में ही मौजूद थे।

आजम की नाराजगी पहली बार नहीं है। गाहे-बगाहे आजम अपनी ही सरकार से नाराज हो जाते हैं। आजम मुजफ्फरनगर हिंसा पर पार्टी से इतर बयान दे चुके हैं और इसे सरकार-प्रशासन की नाकामी करार दे चुके हैं।