परफेक्शन की तलाश में अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं आज जन्मे लोग

Uncategorized

जन्मदिन की शुभकामनाओं के साथ आपका स्वागत है जे एन आई की विशेष प्रस्तुति में। यह कॉलम नियमित रूप से उन पाठकों के व्यक्तित्व और भविष्य के बारे में जानकारी देगा जिनका उस दिनांक को जन्मदिन होगा। पेश है दिनांक 12 सितंबर को जन्मे व्यक्तियों के बारे में जानकारी :

अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक तीन आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं।

शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30

शुभ अंक : 1, 3, 6, 7, 9

शुभ वर्ष : 2013, 2019, 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052

ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु

शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

कैसा रहेगा यह वर्ष
जिनकी जन्म तारीख 3, 12, 21, 30 है उनके लिए यह वर्ष अति उत्तम रहेगा। आपकी पिछले समय से चली आ रही परेशानियां दूर होगी। उन्नति के मार्ग खुलेंगे। पारिवारिक मामलों में अनुकूल स्थिति पाएंगे। अविवाहित भी विवाह के बंधन में बंधने को तैयार रहें। नौकरीपेशा उन्नति पाएंगे। बेरोजगार रोजगार पाने में सफल होगे। व्यापार-व्यवसाय में सुखद-वातावरण मिलेगा। विशेष परीक्षाओं में सफलता मिलेगी। मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। शत्रु प्रभावहीन होंगे।

मूलांक 3 के प्रभाव वाले विशेष व्यक्ति
* जनरल मानेक शॉ
* औरंगजेब
* अब्राहम लिंकन
* स्वामी विवेकानंद
* डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

राशिफल 12 सितंबर 2013, (daily horoscope)

मेष राशिफल (Aries Horoscope)

अपने साथ-साथ उनका भी ख्याल रखिए जिनसे आप प्यार करते हैं. आपका लकी रंग ऑरेंज और लकी नंबर 2 है. आर्थिक चिंता हल होने की संभावना है। बड़े लोगों से मेलजोल बढ़ेगा। संतान संबंधी काम होंगे। क्रोध एवं उत्तेजना पर संयम रखें।

वृषभ राशिफल (Taurus Horoscope)

कोई भी स्टेप लेने से पहले अच्छी तरह से सोच लें. आपका लकी रंग रेड और लकी नंबर 16 है. लक्ष्य को ध्यान में रखकर काम करने से सफलता मिल सकेगी। लाभ का मार्ग प्रशस्त होगा। व्यवसाय में वृद्धि होगी। दिनचर्या व्यवस्थित रहेगी।

मिथुन राशिफल (Gemini Horoscope)

अपनी लव लाइफ को लेकर थोड़ा स्ट्रेस रहेगा. आपका लकी रंग कॉपर और लकी नंबर 22 है. परिवार में कलह का वातावरण हो सकता है। व्यर्थ भ्रम में न पड़कर स्व-विवेक से काम करें तो सफलता संभव है।

कर्क राशिफल (Cancer Horoscope)

आज का दिन आपके लिए काफी भावुक भरा रहेगा. आपका लकी रंग पर्पल लकी नंबर 17 है. आकस्मिक लाभ से मन में प्रसन्नता रहेगी। सुसंगति से लाभ होगा। कार्य का विस्तार हो सकेगा। परिवार की समस्याओं को अनदेखा न करें।

सिंह राशिफल (Leo Horoscope)

अपने को समय दीजिए और कही बाहर जाकर रेस्ट कीजिए. आपका लकी रंग ग्रीन और लकी नंबर 24 है. आय-व्यय बराबर होने के कारण आर्थिक योग मध्यम रहेगा। नए कार्यों के साथ जुड़ने का योग बनेगा। व्यापार अच्छा चलेगा।

कन्या राशिफल (Virgo Horoscope)

आपकी लाइफ में कोई चेंज आने वाला है. आपका लकी रंग ग्रे और लकी नंबर 18 है. कार्य में विलंब की आशंका है। संघर्षपूर्ण वातावरण में काम करना होगा। पारिवारिक जीवन भी सुखद नहीं रहेगा।

तुला राशिफल (Libra Horoscope)

आज के दिन आप वह सब करिए जो आपको अच्छा लगता है. आपका लकी रंग पीच और लकी नंबर 10 है. व्यवसाय में उन्नति होगी। प्रतिष्ठित व्यक्तियों से मेल-जोल बढ़ेगा। धर्म में रुचि बढ़ेगी। नवीन योजनाओं से लाभ होगा।

वृश्चिक राशिफल (Scorpio Horoscope)

आज का दिन आपका सारा समय योजना बनाने में निकलेगा. आपका लकी रंग सिल्वर और लकी नंबर 37 है. व्यवसाय में किसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है। फालतू कामों में समय बर्बाद न करें। जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता रह सकती है।

धनु राशिफल (Sagittarius Horoscope)

आज के दिन आप कुछ रचनात्मक कीजिए. आपका लकी रंग ब्लैक और लकी नंबर 38 है. नौकरी में पदोन्नति के योग हैं। आपको समाज, परिवार में प्रशंसा मिलेगी। संतान के व्यवहार से कष्ट होगा। आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी।

मकर राशिफल (Capricorn Horoscope)

अगर आप कोई संबंध में है तो अपने पार्टनर के साथ छोटी-छोटी चीजों का आनंद लीजिए. आपका लकी रंग ग्रीन और लकी नंबर 12 है. किसी के भरोसे न रहकर अपना कार्य स्वयं कीजिए। महत्वपूर्ण कामों में हस्तक्षेप से नुकसान हो सकता है। आर्थिक स्थिति कष्टकारी होगी।

कुंभ राशिफल (Aquarius Horoscope)

ऑफिस के बाकी काम छोड़कर थोड़ा समय अपने परिवार को दीजिए. आपका लकी रंग पीच लकी नंबर 3 है. योजनाएं फलीभूत होंगी। यात्रा सुखद, सुफलदायक रहेगी। स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही न करें। किसी विशेष कार्य के बन जाने से हर्ष होगा।

मीन राशिफल (Pisces Horoscope)

अपने थोड़ा सा विश्वास लाइए और सबकुछ आपके फेवर में हो जाएगा. आपका लकी रंग येलो और लकी नंबर 17 है. परिवार में तनाव रहेगा। रचनात्मक, व्यापारिक कार्यों से श्रीवृद्धि होगी। रुका धन मिलेगा।