पंचायत चुनाव के दिन दुकानें बंद रखने का निर्देश

Uncategorized

उत्तर प्रदेश सरकार ने पंचायत चुनाव के दिन इलाके के कमर्शियल कॉम्प्लेक्स, दुकानों को बंद रखने और क्षेत्र में चलने वाले कारखानों

के मजदूरों को मतदान करने के लिए जाने की छूट देने को कहा है।

एक बयान के अनुसार, प्रदेश के लेबर डिपार्टमेंट ने नोटिस जारी कर राज्य के सभी डिस्ट्रिक्ट ऑफिसर्स और लेबर डिपार्टमेंट से जुड़े सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनावों के दौरान वह सुनिश्चित करें चुनाव के दिन उस इलाके की दुकानें और कमर्शियल संस्थान बंद रहें।

इसके अतिरिक्त अगर इलाके में लगातार चलने वाले कारखाने हैं तो उसके सभी कर्मचारियों और मजदूरों को मतदान करने का मौका दिया जाए और बाकी कारखानों मेंमतदान के दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित किए जाएं। श्रम विभाग ने सख्ती से पालन करने को कहा है।

गौरतलब है उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनावों के तहत चार चरणों में 11 अक्टूबर, 14 अक्टूबर, 20 अक्टूबर तथा 25 अक्टूबर को मतदान होने हैं।