शिक्षकों की भर्ती को तीसरी काउंसिलिंग तीन से

Uncategorized

teacher jobलखनऊ: परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 72825 शिक्षकों की भर्ती के लिए तीसरी काउंसिलिंग तीन से 12 नवंबर तक सभी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों में होगी। तीसरी काउंसिलिंग में विशेष आरक्षित (आरक्षित श्रेणी के तहत आरक्षण) श्रेणियों के लिए उपलब्ध सीटों के बीस गुना और अन्य श्रेणियों के लिए दस गुना अभ्यर्थी बुलाये जाएंगे। शुक्रवार को सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता की अध्यक्षता में विभागीय और नेशनल इन्फारमेटिक्स सेंटर (एनआइसी) के अधिकारियों की बैठक में यह फैसला हुआ।

अब तक 53 जिलों से प्राप्त सूचना के मुताबिक दूसरी काउंसिलिंग में इन जिलों में तकरीबन 55 फीसद सीटें भर गई हैं। शेष जिलों से दूसरी काउंसिलिंग के बाद उपलब्ध सीटों का ब्योरा मिलने के बाद राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) यह विवरण एनआइसी को उपलब्ध करा देगा। बैठक में तय हुआ कि एससीईआरटी को एनआइसी को सभी जिलों में उपलब्ध सीटों का ब्योरा 14 अक्टूबर तक मुहैया करा देना है। वहीं कंप्यूटर पर लोड किये गए अभ्यर्थियों के डाटा की गड़बड़ियों को एससीईआरटी को 15 से 21 अक्टूबर तक दूर करना होगा। गड़बड़ियां दूर करने के बाद यह डाटा भी एनआइसी को उपलब्ध कराया जाएगा। इसके आधार पर एनआइसी तीसरी काउंसिलिंग के लिए मेरिट सूची तैयार करेगा जो पहली नवंबर को प्रकाशित कर दी जाएगी। मेरिट सूची के आधार पर तीसरी काउंसिलिंग तीन से लेकर 12 नवंबर तक सभी जिला एवं प्रशिक्षण संस्थानों में आयोजित होगी।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]