सेना के सीक्रेट दस्तावेज लीक , 6 अफसर दोषी करार

Uncategorized

दिल्ली: सेना में सीक्रेट दस्तावेज मामले में 6 ऑफिसरों को दोषी करार दिया गया है। भारत-चीन सीमा पर तैनाती और उनके संचालन योजनाओं से संबंधित सीक्रेट दस्तावेज और जानकारी लीक में कोर्ट ने इन्क्वायारी ने सेना के ही 6 अधिकारियों को दोषी ठहराया है।

Indian Armyचीनी सीमा पर 21 माउंटेन डिविजन को लिखा तेजपुर आधारित 4 कोर का अत्यंत गोपनीय पत्र लीक होने के चलते संवेदनशील सूचना गलत हाथों में चला गया होगा। इस लेटर में चीन सीमा से संबंधित संचालनात्मक योजनाएं और अन्य अहम सूचनाएं थी। सेना का यह सीक्रेट लेटर 21 माउंटेन डिविजन को प्राप्त होने के एक हफ्ते बाद लापता हो गया और अभी तक उसका अता पता नहीं चल सका।

अभी यह साफ नही है कि क्या सेना के शीर्ष अधिकारियों ने रक्षा मंत्रालय को इस पत्र के गुम होने की सूचना ली थी जब बीके सिंह सेना प्रमुख के पद पर कार्यरत थे।