महिलाओं की अपेक्षा 11 साल बाद ‘मैच्योर’ होते हैं पुरुष

Uncategorized

men mature 11 years later than womenपुरुषों और महिलाओं में कौन किससे अधिक श्रेष्ठ है, यह बहस तो हमेशा से चली आ रही है और न जाने कब तक चलेगी। लेकिन हाल में हुए एक ब्रिटिश अध्ययन ने इस बहस में एक नया अध्याय जोड़ दिया है। शोधकर्ताओं ने अपने अध्ययन के आधार पर पाया है कि पुरुषों और महिलाओं में बौद्धिक स्तर में 11 साल का अंतर होता है।

डेली मेल में प्रकाशित इस शोध में शोधकर्ताओं ने माना है कि पुरुष महिलाओं की अपेक्षा 11 साल बाद मैच्योर होते हैं। शोधकर्ताओं ने यह निष्कर्ष 30 से 40 की उम्र के पुरुषों और महिलाओं के मानसिक स्तर का तुलनात्मक अध्ययन करके निकाला।

[bannergarden id=”8″]
शोधकर्ताओं ने माना कि पुरुष मानसिक रूप से पूरी तरह मैच्योर अमूमन 43 साल की उम्र में होते हैं जबकि महिलाएं 32 साल में मानसिक रूप से मैच्योर हो जाती हैं। शोधकर्ताओं ने इस शोध का आधार कुछ व्यावहारिक विशेषताओं को माना, जैसे लड़ाई के दौरान कौन अधिक झुकता है, हंसी-मजाक का लहजा, आदतें आदि।

[bannergarden id=”11″]
शोधकर्ताओं ने यह भी माना कि अधिकतर पुरुषों के प्रेम संबंध खराब होने की वजह दूसरी महिलाएं होती हैं जबकि महिलाएं पुरुषों को उनकी अपरिपक्वता या आपसी समझ की कमी के कारण छोड़ती हैं।