जनपद में सहायक अध्यापकों के रिक्त 150 पदों पर भरे जायेंगे आन लाइन आवेदन

Uncategorized

फर्रुखाबाद : जनपद के परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा अधिकार अधिनियम लागू हो जाने के बाद शिक्षक बनने के लिए टीईटी उत्तीर्ण होने की अनिवार्यता के कारण एक वर्ष पूर्व जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रजलामई से प्रशिक्षित दो वर्षीय बीटीसी 2004 उत्तीर्ण आधा सैकड़ा अभ्यर्थी एवं आधा सैकड़ा विशिष्ट बीटीसी 2007-08 के अन्तर्गत चयनित और प्रशिक्षित अभ्यर्थियों का शिक्षक बनने का सपना साकार होता दिख रहा है।

फर्रुखाबाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 भगवत पटेल ने जनपद के प्राथमिक विद्यालयों में रिक्त 150 सहायक अध्यापकों के रिक्त पदो ंके लिए विज्ञप्ति जारी की है। दो वर्षीय बीटीसी, दो वर्षीय बीटीसी उर्दू प्रवीणताधारी एवं विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त तथा उत्तर प्रदेश सरकार अथवा भारत सरकार द्वारा आयोजित अध्यापक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी दिनांक 20 अक्टूबर से 20 नवम्बर 2012 तक यूपी बेसिक एजूकेशन की बेबसाइट पर आनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी को सर्वप्रथम अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। रजिस्ट्रेशन के उपरांत ई चालान से किसी भी जनपद के किसी भी एसबीआई की शाखा में सचिव, उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद के पक्ष में निर्धारित शुल्क जमा कर ई चालान आई.डी./जनरल नम्बर प्राप्त करने के दो बैंकिंग कार्यदिवस के उपरांत पुनः विज्ञापन में निर्दिष्ट बेबसाइट पर ई आवेदन पत्र की छूटी हुई प्रविष्टियों को पूर्ण करना होगा।