घुसपैठियों की मनमानी भाजपा में नहीं चलेगी

Uncategorized

FARRUKHABAD : जिला कमेटी के गठन के बाद संगठन में जैसे विद्रोह की आग दिन प्रतिदिन तेज होती जा रही है। पहले शमसाबाद फिर कायमगंज उसके बाद मंगलवार को मोहम्मदाबाद में जिला कमेटी के गठन में गड़बड़ी के चलते एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें भाजपा नेताओं को हिदायत दी गयी जिस तरह से कमेटी गठित की गयी वह तो पूर्णतः अनुचित ही है और वहीं जिस तरह से घुसपैठ करके जनक्रांति पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपना वर्चस्व बनाने का प्रयास किया है इससे भारतीय जनता पार्टी के पुराने कार्यकर्ताओं को ठेस पहुंची है।

[bannergarden id=”8″]

बैठक का आयोजन मोहम्मदाबाद के पूर्व नगर अध्यक्ष परमानंद वर्मा के आवास पर हुआ। जिसमें मोहम्मदाबाद के 6 मण्डलparmanand अध्यक्षों में से चार मण्डल अध्यक्षों को निलंबित किये जाने की बात का जोरदारी से विरोध किया गया। जिसमें करन सिंह, गोविंद सिंह, विजय चौरसिया, रामप्रकाश मण्डल अध्यक्ष शामिल हैं। बैठक में जिला कमेटी के गठन में हुए बंदरबांट पर भी कई सवालिया निशान लगाये गये। सबसे ज्यादा निशाने पर जनक्रांति पार्टी से आये पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मुकेश राजपूत ही रहे। कार्यकर्ताओं ने कहा कि भाजपा का परिवार जनक्रांति पार्टी के विलय होने से जरूर बढ़ा है। लेकिन जिस तरह से जनक्रांति पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पार्टी में अपना दबदबा बनाने का पूरा प्रयास किया है यह पूर्णतः अनुचित है। जिससे पुराने कार्यकर्ताओं को आघात पहुंचा है। जिला कमेटी में राष्ट्रीय क्रांति पार्टी से आये एक पदाधिकारी पर भी प्रश्नचिन्हं लगे।

[bannergarden id=”11″]
इस दौरान कहा गया कि पिछले चुनाव में जिला कमेटी में इस बार महामंत्री बने एक पदाधिकारी ने निर्दलीय लोकसभा प्रत्याशी की मदद की थी। जो पूर्णतः पार्टी विरोधी है। बैठक में पूरी तरह से पार्टी जिलाध्यक्ष दिनेश कटियार और मुकेश राजपूत निशाने पर रहे। इस दौरान कहा गया कि पार्टी में नये नये आये मुकेश राजपूत नये जिलाध्यक्ष पुराने कार्यकर्ताओं को अपनी उंगलियांें पर नचाना चाहते हैं, ऐसा कदापि नहीं होने दिया जायेगा। मोहम्मदाबाद के पूर्व नगर अध्यक्ष परशुराम वर्मा ने बताया कि जिला कमेटी व घुसपैठ करने वाले कार्यकर्ताओं की शिकायत लिखित रूप से प्रदेश नेतृत्व को भेज दी गयी है। अगर शीघ्र इस पर विचार नहीं हुआ तो मोहम्मदाबाद क्षेत्र के कार्यकर्ता सामूहिक रूप से इस्तीफा देने को बाध्य होंगे। उन्होंने पार्टी में अपना दबदबा कायम करने वाले जनक्रांति पार्टी के एक नेता पर प्रश्नचिन्हं लगाया और कहा कि जिस तरह से दो बूंद दही दूध में डालने से पूरा दूध खराब हो जाता है, इसी तरह से पार्टी में आये कुछ नेता पूरे भाजपा संगठन को अपने जैसा करने की फिराक में हैं। जिला कमेटी में कांग्रेस, बसपा व सपा की मदद करने वाले नेताओं को उच्च पदों पर आसीन किया गया और पार्टी में वर्षों से काम कर रहे कार्यकर्ताओं को अनदेखा कर दिया गया।

इस दौरान गोविंद शाक्य, करन सिंह, विपिन सैनी, रामप्रकाश, विजय चौरसिया आदि लोग मौजूद रहे।