हाय रे सर्दी! तापमान 1 डिग्री सेल्सियस से नीचे

Uncategorized

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित पूरे राज्य में कड़ाके की सर्दी जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक, पारा लुढ़ककर एक बार फिर एक डिग्री सेल्सियस के नीचे जा पहुंचा है।

मौसम विभाग के मुताबिक, बीते 24 घंटों के दौरान आगरा राज्य का सबसे सर्द स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान 0.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से छह डिग्री सेल्सियस कम है। इससे पहले मंगलवार को मिर्जापुर में पारा लुढ़ककर 0.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था।

राज्य में जालौन का तापमान 1.5 डिग्री सेल्सियस, इलाहाबाद का 5.7 डिग्री सेल्सियस और कानपुर का न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। लखनऊ का न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री कम है।

राज्य मौसम विभाग के निदेशक जे.पी.गुप्ता ने बताया कि अगले कुछ दिनों तक सर्दी से राहत मिलने के आसार नहीं हैं। धूप न खिलने से दिन में भी रात जैसी सर्दी बनी रहेगी। कड़ाके की सर्दी को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने कक्षा 12 तक के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को आठ जनवरी तक बंद करने का निर्देश दिया है।

लखनऊ में राहत आयुक्त कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, सर्दी की वजह से अब तक कुल 48 लोगों की मौत हो चकी है। राज्य के विभिन्न हिस्सों में बुधवार को सर्दी से 12 लोगों की मौत की सूचना मिली थी।