थोक फल विक्रेता की दुकान में शार्ट सर्किट से लगी आग, लाखों का नुकसान

Uncategorized

FARRUKHABAD : शहर कोतवाली क्षेत्र के सातनपुर मण्डी स्थित फल की आढ़त पर अचानक मंगलवार शाम आग लग गयी। आग लगने से दुकान के अंदर बंद लाखों रुपये के बारदाना के अलावा फल इत्यादि जल ABDUL VAHEED LAIKगये।

मण्डी में भारत फूड कंपनी के नाम से शहर क्षेत्र के नाला फिदाई खां निवासी मोहम्मद खलील की आढ़त है। शाम तकरीबन 6 बजे अचानक शार्ट सर्किट से दुकान के अंदर भीषण आग धधकने लगी। दुकान के अंदर से धुआं आता देख मण्डी के ही एक अन्य दुकानदार अनिल ने फोन द्वारा मोहम्मद खलील को आग लगने की जानकारी दी। जानकारी होने पर मोहम्मद खलील अपने अन्य सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंच गये और फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गयी। फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर बमुस्किल आग पर काबू पाया।

[bannergarden id=”8″]

आढ़ती मोहम्मद खलील ने बताया कि आग लगने से 40 अंगूर के पैकिट, 40 नारियल के पैकिट के अलावा बारदाना, 50 कार्टून, आदि सामान जल गया। मौके पर अन्य आढ़ती व दुकानदार एकत्रित हो गये।

[bannergarden id=”11″]