अब थानाध्यक्षों को पास करना पड़ेगा इम्तिहान

Uncategorized

Police Examलखनऊ : यूपी के डीजीपी देवराज नागर ने अधिकारियों को थानाध्यक्षों का इम्तहान लेने की हिदायत दी है। उनसे कहा गया है कि अपराध समीक्षा बैठक में थानाध्यक्षों को एक कागज देकर उनके थाने में तैनात सिपाहियों के नाम और फोन नम्बर लिखाए जाएं।

डीजीपी शनिवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश के पुलिस अधिकारियों से रू-ब-रू थे। उन्होंने कहा है कि अपराध नियंत्रण के लिए जरूरी है कि थानाध्यक्ष थानों में तैनात सिपाहियों के नाम और फोन नम्बर से वाकिफ हों। अधिकारियों को चाहिए कि वह पुलिस कर्मियों खासकर सिपाहियों से ऐसे रिश्ते रखें, जिससे उनका मनोबल बढे़।

[bannergarden id=”8″]
डीजीपी ने जोन में तैनात आइजी और रेंज में तैनात डीआइजी को निर्देश दिया है कि एक थाने में तीन साल अधिक समय तक किसी भी सिपाही की तैनाती नहीं होनी चाहिए। तीन साल का समय पूरा कर चुके सिपाहियों को दूसरे थानों में स्थानांतरित किया जाए। इस कार्रवाई में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए आइजी (कानून व्यवस्था) व एसपी कानून व्यवस्था को नोडल अधिकारी बनाया गया है।

[bannergarden id=”11″]
डीजीपी ने अधिकारियों से कहा है कि कम्युनिटी पुलिसिंग से जुड़े टास्क की समीक्षा जून के पहले हफ्ते में की जाएगी, लिहाजा सभी कार्य समय से पूरा कर लिया जाए। मोबाइल टावरों के आसपास माफिया का कब्जा खत्म कराने, बच्चों के प्रति अपराधों की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्रवाई की भी उन्होंने हिदायत दी है।

-एक थाने में सिर्फ तीन साल तक तैनात रह सकेगा कोई सिपाही

-तीन साल से अधिक समय से थानों में तैनात सिपाहियों का तबादला करने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त

-पुलिस कर्मियों की प्रोन्नति में विलम्ब नहीं करने और सिपाहियों के साथ अच्छा व्यवहार करने की अधिकारियों को हिदायत

-सीसीटीएनएस की हेल्प लाइन का नम्बर-9454401970 जारी

वीडियो कान्फ्रेंसिग के जरिए अधिकारियों से रू-ब-रू होने के बाद डीजीपी ने 20 बिन्दुओं का परिपत्र भी पुलिस अधिकारियों को भेजा है। जिसमें कहा गया है कि पशु तस्करी और अवैध खनन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इस तरह के अपराधों पर कड़ी कार्रवाई से पुलिस की छवि में सुधार होता है। उन्होंने थानों पर आने वाले व्यक्तियों के साथ अच्छा व्यवहार किया जाए। शिकायतों पर मुकदमा दर्ज कर निष्पक्ष कार्रवाई की जाए। महिलाओं से जुड़े अपराधों के मामले में विशेष सतर्कता बरती जाए। उन्होंने सीसीटीएनएस की हेल्प लाइन का नम्बर-9454401970 शुरू करने की जानकारी दी गई।

मीडिया से बेहतर रिश्ता बनाया जाएगा

लखनऊ : यूपी में बढ़ते अपराधों से हो रही किरकिरी को रोकने के लिए पुलिस ने मीडिया मैनेज करने की जुगत निकाली है। पुलिस महानिदेशक देवराज नागर ने शनिवार को जोन, रेंज और जिला पुलिस के अधिकारियों को हिदायत दी है कि वह मीडिया के साथ बेहतर रिश्ते रखें। उन्हें समय से घटनाओं की तथ्यात्मक जानकारी उपलब्ध कराई जाए। जिससे सही जानकारी प्रसारित हो सके। सिर्फ इतना ही नहीं पुलिस के अच्छे कार्यो को प्रकाशित, प्रसारित कराने के लिए मीडिया कर्मियों के साथ समन्वय बनाया जाए। ताकि आम जनता के बीच पुलिस की छवि अच्छी हो सके।