सट्टा कारोबार के खिलाफ वकीलों ने खोला मोर्चा

Uncategorized

FARRUKHABAD : जनपद में खुलेआम सट्टा कारोबार व नशीले पदार्थों की विक्री पुलिस की मिलीभगत से की जा रही है। जिस पर लगाम कसने के लिए अब वकीलों ने मोर्चा खोल दिया है। शुक्रवार को लगभग दो दर्जन वकीलों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर सटोरियों के खिलाफ ज्ञापन सौंपा।

vakeel[bannergarden id=”11″]

वकीलों ने कहा कि शहर कोतवाली फर्रुखाबाद थाना क्षेत्र में भारी मात्रा में नशीले पदार्थों स्मैक, अवैध शराब की विक्री के साथ ही सट्टे की खाईबाड़ी हो रही है। मोहल्ला अम्मेडकर नगर नरकसा में नशीले पदार्थों की विक्री व अवैध सट!टे की खाईबाड़ी की जा रही है। कादरीगेट, कछियाना, खटकपुरा, लिंजीगंज, मन्नीगंज में भी अवैध रूप से भारी मात्रा में नशीले पदार्थों की विक्री होती है।

[bannergarden id=”8″]

वकीलों ने आरोप लगाया कि शहर कोतवाली पुलिस के आशीर्वाद से उनका धन्धा दिन दूना रात्रि चौगुना हो रहा है। जिससे शहर का वातावरण दूषित हो रहा है। छोटे-छोटे बच्चे नशीले पदार्थों का सेवन करके इसका शिकार हो रहे हैं। जब पैसे नहीं होते तब यही बच्चे चोरी, लूट, राहजनी आदि करके नशीले पदार्थों को खरीदते हैं। वकीलों ने पुलिस अधीक्षक से मांग की कि शहर में हो रहे सट्टा खाईबाड़ी को रोक लगाकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की जाये। इस दौरान अधिवक्ता राघवेन्द्र मोहन मिश्रा, अनुज कटियार, प्रवेश प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।