शिक्षक नेता की लग्जरी गाड़ी से निरीक्षण करने पहुंचे बीएसए, बंद कमरे में निरीक्षण पूरा

Corruption EDUCATION NEWS FARRUKHABAD NEWS

कमालगंज (फर्रुखाबाद): कमालगंज बीआरसी केन्द्र पर एक शिक्षक नेता की लग्जरी गाड़ी से पहुंचे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भगवत पटेल मात्र बंद कमरे में ही निरीक्षण कार्यक्रम पूरा करके वापस हो आये। जबकि बीआरसी कार्यालय के कैम्पस के निकट ही तीन विद्यालयों में बच्चों के पीने के पानी तक की व्यवस्था नहीं है।

bsa bhagwat patel1 bsa bhagwat patel[bannergarden id=”8″]

बीएसए भगवत पटेल बीआरसी केन्द्र पहुंचते ही लग्जरी कार से उतर कर सीधे कमरे में पहुंच गये। जहां पर उन्होंने एक बंद कमरे में बैठ कर फाइलों का निरीक्षण किया और वापस मुख्यालय के लिए रवाना हो गये। जबकि इसी कैम्पस में स्थित तीन विद्य़ालयों में लगे चार हैन्डपम्प खराब हैं। विद्यालयों की दुर्दशा इतनी है कि छात्रों की बेसिक जरूरतें तक की चीजें नहीं है। कैम्पस में पीने के पानी तक की कोई व्यवस्था नहीं है।

एबीएसए के निरीक्षण में गायब शिक्षिकाओं पर होगी कार्यवाही
फर्रुखाबाद: सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी सुमित कुमार ने कमालगंज क्षेत्र के स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गायब मिलीं लगभग एक दर्जन शिक्षकाओं के खिलाफ लिखकर एबीएसए ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को रिपोर्ट भेजी है।

[bannergarden id=”11″]

एबीएसए के निरीक्षण के दौरान खुदागंज में अलका, इल्मा, स्वेता, किरन, नीतू, अखमेलपुर में गौरी मिश्रा, रीता कुमारी, कतरौली पट्टी में पूनम, उगरापुर में अन्नपूर्णापाल निरीक्षण में अनुपस्थित मिले। एबीएसए ने बताया कि इन सभी विद्यालयों के सम्बंधित अभिलेख व उपस्थित रजिस्टर अपने कब्जे में ले लिये। रिपोर्ट बनाकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को भेज दी है। जिनके खिलाफ निलंबन की कार्यवाही हो सकती है।