मतगणना स्थल का निरीक्षण कर डीएम ने अधिकारियों के कसे पेंच

Uncategorized

कायमगंज (फर्रुखाबाद) : जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी बी ने शुक्रवार को पितौरा स्थित आदर्श इंटर कालेज में बने मतगणना स्थल का जायजा लिया। डीएम ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुये कहा कि मतगणना के दौरान पूरी चौकसी बर्ती जाये।
जिलाधिकारी के साथ आये पुलिस कप्तान एन चौधरी ने पुलिस कर्मियों को निर्देश देते हुये कहा कि मतगणना के दौरान पुलिस वालों को पूरी चौकसी बनाये रखना है। किसी भी हालत में कोई गडबडी नही होनी चाहिये।उन्होने कहा कि मतगणना के दौरान पुलिस की नजर हर आने जाने वाले पर रहनी चाहिये। वैरीकेटिगं के अंदर कोई भी बाहरी व्यक्ति प्रवेश नहीं करना चाहिये। मतपत्रों के बक्सों के रख रखाव व अंतिम बक्से की गिनती होने तक उनकी सुरक्षा की जानी है। इस अवसर पर उन्होने स्ट्रांग रूम व सीलों की जांच गहराई के साथ।

जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी अरूण कुमार से क्षेत्र के सभी प्राथमिक विद्यालयों की लेखपालों व कानून गो से जांच कराकर अध्यापकों की उपस्थिति एवं एमडीएम की स्थित की जांच कराने को कहा। क्षेत्र के सभी स्कूलों की जांच कराकर उन्हे जांच रिपोर्ट उपलब्ध करायी जाये। एसडीएम अरूण कुमार ,तहसीलदार रामजी , इंस्पेक्टर विजय यादव आदि मौजूद रहे।