25 जनवरी: फर्रुखाबाद की अपराधिक घटनायें

Uncategorized

ससुर के डांटने पर दामाद ने जहर खाया

फर्रुखाबाद: थाना कमालगंज के ग्राम अमानाबाद निवासी जागेश्वर पाल के ३० वर्षीय पुत्र अनिल कुमार पाल ने कीटनाशक दवा पीकर आत्महत्या करने का प्रयास किया| हालत बिगड़ने पर उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया|

अनिल का ६ माह पूर्व कन्नौज के ग्राम सफदरगंज निवासी राम खिलाबन की पुत्री नीतू से विवाह हुआ था| नीतू मायके जाने की जिद कर रही थी पति के मना करने पर नीतू ने अपने पिता से इस बात की शिकायत कर दी| राम खिलाबन ने मोबाइल फोन पर अनिल को डांट दिया था|

रुपये न देने पर दामाद को पीटा

फर्रुखाबाद: जुआं खेलने के लिए रुपये न देने पर कन्नौज थाना तालग्राम के ग्राम रसूलाबाद निवासी रिंकू उर्फ़ रामविलास को पीटकर घायल कर दिया गया|

रिंकू कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला सिविल लाइन ससुराल आया था| उसने जुआं खेलने के लिए रुपये देने से मना कर दिया तभी उसके ऊपर हमला किया गया|

रिंकू ने पड़ोसी रवि, अंचल व मुकेश के विरुद्ध सूचना दर्ज कराई| पुलिस ने रवि व अंचल को शांतिभंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया|

फूस के ढेर में मिले तमंचा व कारतूसों को लेकर झगड़ा

फर्रुखाद: थाना राजेपुर के ग्राम कड़क्का निवासी हुकुम सिंह व विजेंद्र को शाम ४ बजे गाँव के बाहर फूस के ढेर से १२ बोर का तमंचा व १६ कारतूस मिले|

जिसको किसी एक ने गायब कर दिया इसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ तो पूरे गाँव में खबर फ़ैल गई| इस बात की शिकायत मिलने पर कार्यवाहक एसओ आर्या दोनों ग्रामीणों को पकड़कर थाने ले गए| पुलिस ग्रामीणों पर तमंचा व कारतूस देने का दवाव बना रही है|

हादसे में गर्भवती महिला घायल

फर्रुखाबाद: दुर्घटना में काशीराम नगर थाना पटियाली के ग्राम मझोला निवासी राजीव की पत्नी स्नेहलता गंभीर रूप से घायल हो गई| पति ने उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया|

स्नेहलता कोतवाली अलीगंज के ग्राम सकोसा स्थित मायके से टैम्पो द्वारा ससुराल जा रही थी| रास्ते में रोडवेज बस ने पीछे से टैम्पो में टक्कर मार दी| स्नेहलता ८ माह की गर्भवती है|

माँ-बेटी की पिटाई

फर्रुखाबाद: थाना मऊदरवाजा के ग्राम नेकपुर खुर्द निवासी मोहनलाल ने अपनी पत्नी गुड्डी देवी की पिटाई कर दी| गुड्डी ने पुलिस से पति की शिकायत की है कि बीती रात नशे में आये पति ने मेरी पिटाई की| जब मुझे पुत्री व देवर ने बचाया तो उनको भी पीटा गया|

* ग्राम माधौपुर निवासी राम शंकर की उसके भाई हरीराम ने ही पिटाई कर दी| हरिशंकर ने दीवार तोड़ दी थी| इसी बात का राम शंकर ने विरोध किया था|

पुलिस ने तीन चोर दबोचे
फर्रुखाबा: कोतवाली मोहम्दाबाद पुलिस ने चोरी के मुकद्दमे में बांछित ग्राम शेखपुर खजुरी निवासी नीरज वर्मा व राजू वर्मा को गिरफ्तार कर लिया| जिनके ऊपर गणपति कोल्ड स्टोरेज के ट्रांसफार्मर के कीमती उपकरण चुराने का आरोप है| कोल्ड स्टोरेज मालिक राजीब दुबे ने ५ ग्रामीणों के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी|

* कोतवाली फर्रुखाबाद पुलिस ने थाना शमसाबाद के ग्राम चिलसरा निवासी इरशाद को टेलीफोन का चुराया गया तार सहित पकड़ा है|