पीसीएस आवेदन की अवधि बढ़ी, जल्द होंगे बाजार में फार्म

Uncategorized

Jobsइलाहाबाद : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएसप्री के लिए आवेदन की तारीख बढ़ा दी है। अब अभ्यर्थी चार मई तक आवेदन कर सकेंगे। हालांकि आफ लाइन फार्म अभी तक बाजार में उपलब्ध नहीं हो पाए हैं। इससे अभ्यर्थियों में बेचैनी है।

[bannergarden id=”8″]
उल्लेखनीय है कि पीसीएस प्री-2013 के लिए इस बार आयोग ने सिर्फ ऑनलाइन फार्म ही जमा कराए जाने की व्यवस्था की थी। लेकिन इससे अभ्यर्थियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इसे देखते हुए पदभार संभालने के बाद आयोग के नए अध्यक्ष अनिल यादव ने आफ लाइन फार्म भी उपलब्ध कराने की घोषणा की थी। इसके साथ ही यह संकेत भी दिया था कि परीक्षा के लिए आवेदन की तिथि बढ़ाई जा सकती है। आफलाइन फार्म तो अभी बाजार में नहीं आ पाए हैं लेकिन परीक्षा की तारीख बढ़ा दी गई है।

[bannergarden id=”11″]
आयोग के सचिव बीबी सिंह के अनुसार अभ्यर्थी अब चार मई तक फार्म भर सकेंगे। पहले आयोग ने 25 अप्रैल फार्म भरने की अंतिम तारीख घोषित की थी। इसके अलावा फीस जमा करने की की तारीख भी 20 अप्रैल से बढ़ाकर 29 अप्रैल कर दी गई है। आयोग के इस कदम से अभ्यर्थियों को नौ दिनों का अतिरिक्त समय हासिल हो गया है। इससे ग्रामीण क्षेत्र के उन अभ्यर्थियों को पर्याप्त समय मिल सकेगा जो ऑनलाइन फार्म की जटिलताओं की वजह से ऑफलाइन फार्म को वरीयता देते हैं। आयोग के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार ऑफलाइन फार्म बाजार में उपलब्ध कराने की तैयारी भी पूरी हो गई है। जल्द ही वे अभ्यर्थियों को उपलब्ध होंगे।