उधार सामान देने से मना करने पर दबंगों ने खोखा जलाया

Uncategorized

फर्रुखाबाद: थाना नवाबगंज के सितवनपुर पिथू निवासी शिवधनी गुप्ता की दूकान में दबंगों ने दूकान से उधार सामान न देने पर उसमे आग लगा दी जिससे उसकी दूकान में भरा ५० हजार रूपए का समान राख़ हो गया|

दूकानदार शिवधनी गुप्ता ने बताया कि गाँव के ही महिपाल, रामपाल काफी दिनों से दूकान से सामान उधार लेते थे| बीते दिन दोनों को हमने उधार समान देने से मना कर दिया जिसपर उक्त युवक भड़क गए व गाली-गलौज पर उतर आये व काफी कहा सुनी हो गयी जिसके चलते बीती रात दबंगों ने खोखे में आग लगा दी जिससे उसमे रखा ५० हजार का सामान जलकर राख़ हो गया|

शिवधनी ने बताया कि आग लगने की सुचना जब तक मुझे मिली तबतक खोखा पूरी तरह से जल चूका था शिवधनी ने नवाबगंज थाने में लिखित प्राथना पात्र दिया पुलिस ने जाँच करने के बाद आश्वासन करने का आदेश दिया|