बसपा रैली में जाने से रोडवेज बसों का टोटा, यात्री भटके

Uncategorized

 

फर्रुखाबाद: बसपा के मुस्लिम क्षत्रिय वैश्य सम्मलेन में रोडवेज बसों के चले जाने के कारण पूरे दिन यात्री भटकते रहे। शनिवार को रोडवेज की 54 बसें लखनऊ रवाना की गयी।

लखनऊ में शनिवार को होने वाले बसपा के मुस्लिम क्षत्रिय वैश्य सम्मेलन के लिए पिछले एक सप्ताह से एआरटीओ कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारी वाहनों की धरपकड़ कर रहे थे। इसके बावजूद जब वाहनों की संख्या पर्याप्त न हो सकी तो सत्ताधारी पार्टी के नेताओं ने परिवहन निगम की बसों को किराये पर ले लिया। जनपद से 54  रोडवेज की बसें लखनऊ रवाना की गयी। इसके अलावा लगभग ढ़ाई सौ प्राइवेट वाहनों से लोग लखनऊ के लिए रवाना हुए। आधा सैकड़ा से अधिक रोडवेज बसों को रैली में भेज दिये जाने के कारण यात्री पूरे दिन परेशान रहे। नतीजतन कड़ाके की सर्दी में यात्रियों को डग्गामार वाहनों का सहारा लेना पड़ा।

 

रोडवेज बसों के रैली में चले जाने से यात्रियों को हुई परेशानी के बावत रोडवेज के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक संजीव कुमार यादव ने बताया कि यहां से 54 बसें रैली में भेजी गयीं हैं। यात्रियों को कोई परेशानी न हो। इसलिए इटावा, मैनपुरी, औरैया आदि जिलों से अतिरिक्त बसे मंगा ली गई हैं। उन्होंने बताया कि एक बस का बसपाइयों से करीब 12 हजार रूपया किराया वसूला गया है।