27 नवंबर से 4 दिसंबर तक छपरा-फर्रुखाबाद उत्सर्ग एक्सप्रेस बंद रहेगी

Uncategorized

train645_1331713669lucknow: बाराबंकी-बुढ़वाल सेक्शन पर दोहरीकरण कार्य 27 नवंबर से 4 दिसंबर तक किया जाएगा। इसके चलते उत्तर रेलवे ने 8 दिनों के लिए लखनऊ मंडल के बाराबंकी स्टेशन की नॉन-इंटरलॉकिंग की योजना बनाई है। इस अवधि में दो दर्जन से अधिक ट्रेन को निरस्त किया गया है। वहीं, तमाम ट्रेनें बदले रूट पर चलाई जाएंगी।

निरस्त ट्रेन
रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, निरस्त होने वाली ट्रेनों में सहरसा-अमृतसर गरीब रथ एक्सप्रेस (12203 व 12204 ), लखनऊ-गोंडा पैसेंजर (55049,55050, 55031, 55032), छपरा-फर्रुखाबाद उत्सर्ग एक्सप्रेस (18191 व 18192), गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस (15023 व 15024), कोलकाता-जंमूतवी जम्मूतवी एक्सप्रेस (13151 व 13152), आजमगढ़-दिल्ली कैफियात एक्सप्रेस (12225 व 12226), फैजाबाद-लखनऊ पैसेंजर (54231, 54232, 54233 एवं 54234), लखनऊ जंक्शन-बाराबंकी मेमू (64271 व 64272), बाराबंकी-लखनऊ मेमू (64231, 64232 व 64234), लखनऊ-बाराबंकी (64273, 64274 एवं 64275) को निरस्त किया गया है।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
बाराबंकी तक निरस्त ट्रेन

वहीं, जिन स्पेशल ट्रेनों को बाराबंकी में निरस्त किया गया है, उनमें डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ (05903 व 05904 ), जंमूतवी-छपरा (05144), गोरखपुर-आनन्दविहार (05035 एवं 05036), दरभंगा-बरेली (04313 एवं 04314), छपरा-लखनऊ (05065 व 05066), गोरखपुर-जंमूतवी (05043) शामिल हैं।

इन ट्रेनों के बदले रास्ते

इसके अलावा कुछ ट्रेनों को मार्ग बदलकर चलाया जाएगा, जिनमें लखनऊ, सुल्तानपुर, फैजाबाद, अयोध्या, मनकापुर, वाराणसी, प्रतापगढ़ समेत अन्य मार्गों से निकाला जाएगा।

मार्ग परिवर्तित होने वाली ट्रेनों में बेगमपुरा (14235 एवं 14236), गंगा सतलज (13307 व 13308), जलियावालाबाग (18103), मथुरा छपरा (15107 एवं 15108), लोहित (15652 व 15651), अमरनाथ (15654, एवं 15653), अमरनाथ (15097 व 15098), अमरनाथ (12588 एंव 12587) समेत कई ट्रेनें शामिल हैं।