कांग्रेस ने स्टिंग के लिए दिए 14 करोड़ रुपये: AAP

Uncategorized

arvind kaejarivalनई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के नौ नेताओं के खिलाफ हुए स्टिंग ऑपरेशन पर सवाल उठने लगे हैं। स्टिंग ऑपरेशन की पूरी सीडी मिलने के बाद आम आदमी पार्टी ने ही खुफिया कैमरे में रिकॉर्ड की गई बातचीत पर सवाल ख़ड़े किए हैं। आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि सीडी के साथ छेड़छाड़ की गई और कई हिस्सों को इस तरह से संपादित किया गया कि पार्टी को बदनाम किया जा सके। पार्टी का दावा है कि कांग्रेस ने स्टिंग के लिए 14 करोड़ रुपये दिए थे।

आम आदमी पार्टी का दावा है कि स्टिंग करने वालों ने पार्टी के दो और उम्मीदवारों से संपर्क किया था, लेकिन वहां से उन्हें कोई जवाब नहीं मिला। यही वजह है कि इन दोनों को जानबूझकर पूरी सीडी में कहीं भी नहीं दिखाया गया। पार्टी का कहना है कि अगर इनकी नीयत साफ होती तो उन दोनों को भी दिखाया जाता। यानी पूरा स्टिंग ऑपरेशन बदनियती से किया गया और मकसद पार्टी को नुकसान पहुंचाना था ना कि सच्चाई जानना।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
आम आदमी पार्टी का दावा है कि कुमार विश्वास ने साफ कहा था कि आप चाहें तो मेरी फीस चाहे चेक में दीजिए या कैश में दीजिए, इसे मुझे इनकम टैक्स में तो दिखाना ही है। आम आदमी पार्टी के मुताबिक जो चीजें मीडिया में दिखाई गईं, उनसे जानबूझ कर इस हिस्से को हटा दिया गया । शाजिया इल्मी के बारे में पार्टी का दावा है कि उन्होंने कहा था कि मैं टीवी पत्रकार रही हूं और ऐसा कर ही नहीं सकती । शाजिया के इस वाक्य को भी पूरी तरह हटा दिया गया।