TET की अनिवार्यता पर अदालत का फैसला सुरक्षित

Uncategorized

शिक्षक भर्ती में मा0 उच्‍च न्‍यायालय द्वारा आज दि0 17-04-2013 को पूरे दिन सुनवाई की गई, सुनवाई के दौरान सभी पक्षों द्वारा अपनी दलीलें प्रस्‍तुत की गई है, जानकारी के अनुसार बि0बी0टी0सी0 2004, 2007 व 2008, बी0टी0सी0 व शिक्षामित्रो के सम्‍बन्‍ध में टी0ई0टी0 उत्‍तीर्ण करने की अनिवार्यता पर मा0 न्‍यायालय द्वारा निर्णय सुरक्षित कर लिया गया है, एक सप्‍ताह के अन्‍दर निर्णय आने की सम्‍भावना है। अधिवक्‍ता अशोक खरे जी द्वारा टी0ई0टी0 /शैक्षिक गुणांकों की मेरिट बेस पर प्रकरण डबल बेन्‍च में ले जाने का प्रत्‍यावेदन दिया है, जिस पर मा0 न्‍यायालय द्वारा अभी कोई निर्णय नही दिया गया है।

[bannergarden id=”8″]
फ़िलहाल अभी कई प्रकार के मामले अदालत में लंबित है जो शिक्षक भर्ती को प्रभावित किये हुए है| इन पर अभी सुनवाई होनी बाकी है| लिहाजा अभी शिक्षक भर्ती बहाल होने के लिए अभ्यर्थियो को इन्तजार करना होगा|

[bannergarden id=”11″]