चोरी के खुलासे को लेकर किन्नर कोतवाली पर ठुमके, निकाला जुलूस, पुलिस को दिखायीं चूड़ियां

Uncategorized

mahila police kinnar1 kinnar 2 kinnar 3 kinnar 4 FARRUKHABAD :  कमालगंज क्षेत्र के ग्राम भोजपुर की पूर्व प्रधान सोनिया किन्नर के घर बीते दिनों हुई लाखों की चोरी के बाद खुलासा न हो पाने से क्षुब्ध किन्नरों ने 15 मार्च से कलेक्ट्रेट में अनशन शुरू कर दिया था। सोमवार को प्रातः किन्नरों ने फतेहगढ़ मुख्य बाजार में जुलूस निकालकर पुलिस को चूड़ियां पहन लेने की सलाह दी।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

सोनिया किन्नर व उसके समर्थक 15 मार्च से कलेक्ट्रेट स्थित जिला पूर्ति कार्यालय के सामने आमरण अनशन पर बैठ गये। पुलिस खुलासे में नाकाम दिख रही है। अनशन के तीन दिन बाद भी जब कोई भी अधिकारी मंत्रणा के लिए नहीं पहुंचा तो किन्नर आक्रोषित हो गये और उन्होंने चोरी के खुलासे की पट्टियां हाथ में पकड़कर, कचहरी, फतेहगढ़ चौराहा, कोतवाली रोड होते हुए फतेहगढ़ बाजार के मुख्य मार्ग पर जुलूस निकाला। जुलूस में ढोलक की थाप पर जमकर नृत्य किया गया। जुलूस जब फतेहगढ़ कोतवाली पहुंचा तो किन्नरों ने हाथ में चूड़ियां पकड़कर पुलिस को दिखायी और कहा कि या तो चोरी का खुलासा करें नही ंतो पुलिस प्रशासन चूड़ियां पहन लें। जुलूस में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया था। पुलिस के कानपुर जोन के आईजी पहुंचने वाले हैं जिसको लेकर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। किन्नरों को एडवोकेट लक्ष्मण सिंह ने भी समर्थन दे दिया।

रास्ते में पुलिस ने जुलूस को रोक कर चोरी का खुलासा करने का आश्वासन दिया। इस बात पर किन्नर राजी नहीं हुए और जुलूस आगे बढ़ा दिया गया। इस बीच लक्ष्मण सिंह की क्षेत्राधिकारी अमृतपुर विजय बहादुर सिंह से नोकझोंक भी हो गयी। जुलूस जब पुनः जिला पूर्ति कार्यालय के बाहर पहुंचा तो कोतवाल जितेन्द्र सिंह परिहार व क्षेत्राधिकारी अमृतपुर विजय बहादुर सिंह ने किन्नरों को चोरी का खुलासा करने का पुनः आश्वासन दिया। लेकिन किन्नर तैयार नहीं हुए और उच्चाधिकारियों को मौके पर बुलाने की बात करते रहे।