डिबाइडर बने मजाकः सडक के बीचो बीच बैठकर सब्जी बेच रहे दुकानदार

Uncategorized

फर्रूखाबादः शहर क्षेत्र मे बीते दिनो शुरू कि गयी यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिये सडक पर डिवाइडर बना कर वाहनो के खडे कराने कि व्यबस्था की गयी थी। लेकिन दो दिन मे ही यातायात व्यवस्था औंधे मुंह गिर गयी,आदेश की आड़ मे दुकानदार सड़क के बीच मे बैठ कर व्यापार कर रहे हैं और वाहन चालक मनमाने तरीके से वाहन खडे करने से बाज नही आ रहे।
बीते कई महीनो से शहर जाम की झाम से जूझ रहा था आये दिन शहर के मुख्य मार्ग पर जाम लग रहा था। इस समस्या से निजात पाने के लिये प्रशासन ने सडक के मुख्य मार्ग पर डिवाइडर बनाने के लिये सीएम ने वाहनो के मुख्य मार्ग पर बाहन खडे कराने के आदेश जारी कर दिये। वाहनो के सडक पर खडे करा देने से दो दिन तो जाम नही लगा लेकिन दो दिन गुजर जाने के बाद दुकानदारो ने आदेश की आड मे अपना उल्लू सीधा करना शुरू कर दिया। सड़क पर बीचोबीच बैठकर दुकानदारी शुरू कर दी गयी। जिससे सडक पर गुजरने वाले यात्रीयो को निकलने मे काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है।
वही सडक पर खडे किये गये वाहन भी अनुशासन को दर किनार कर अपने मनमने ढग से सडक पर खडे करने से निकलने वाले यात्री पुनः जाम में फसने लगे है। बुधबार को भी शहर के नेहरू रोड पर स्कूली बस जाम मे फंस गयी जिससे यात्रीयो को काफी समस्या का सामना करना पडा। यह मात्र एक स्कूली बस की बात नही क्योकि अभी स्कूलो के अवकाश चल रहे है। लेकिन स्कूल खुलते ही बडी समस्या खडी हो जायेगी। लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस कर्मी न ही गलत तरीके से वाहन खडे करने वाले को टोकते है और न ही सडक पर सब्जी बेचने बाले को। जिससे जाम कि समस्या फिर से पैर पसार रही है।
इस सम्बन्ध मे सीएम मनोज कुमार ने जेएनआई को बताया कि एक बार आदेश करने के बाद उन्होने वाहन खुद सडक पर ठीक ढग से खडे कराये थे। अब इस व्यवस्था को बनाये रखने का काम पुलिस का है। पुलिस को चाहिए कि वह निगरानी रखे। पुलिस अपना काम ठीक ढग से नही कर रही  है।