सुपरडील! नोकिया को खरीद रही है माइक्रोसॉफ्ट

Uncategorized

nokia-lumia-new_gनई दिल्ली। माइक्रोसॉफ्ट ने अपने बिजनेस को विस्तार देते हुए नोकिया मोबाइल फोन बिजनेस को खरीदने का ऐलान किया है। माइक्रोसॉफ्ट 5.44 बिलियन यूरो में नोकिया को खरीद रही है। डील पूरी होने के बाद स्टीफन इलॉप माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ का पद संभालेंगे। इसे लेकर दोनों के बीच समझौता हो गया है।

माइक्रोसॉफ्ट को नोकिया के डिवाइसेज़ और सर्विसेज़ के लिए 3.79 अरब यूरो और पेटेंट के लिए 1.65 अरब यूरो का भुगतान करना होगा। नोकिया और माइक्रोसॉफ्ट के बीच हुआ यह समझौता 2014 की पहली तिमाही तक फाइनल हो जाएगा। हालांकि इसके लिए नोकिया के शेयर होल्डर, रेग्युलेटरी अप्रूवल और दूसरी शर्तों को भी पूरा करना होगा।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
नोकिया और माइक्रोसॉफ्ट के बीच इससे पहले फरवरी 2011 में पार्टनरशिप की डील हुई थी। इस नए समझौते के तहत नोकिया के लगभग 32 हजार कर्मचारी माइक्रोसॉफ्ट में ट्रांसफर होंगे। माइक्रोसॉफ्ट के मौजूदा सीईओ स्टीव बामर ने कहा कि दोनों कंपनियों के बीच हुआ समझौता कर्मचारियों, शेयर होल्डर और उपभोक्ताओं सभी के लिए बेहतर साबित होगा। बामर के अनुसार फोन, डिवाइसेज़ और सर्विसेज़ सेक्टर में माइक्रोसॉफ्ट को नोकिया के अनुभव से काफी फायदा होगा और कंपनी का प्रॉफिट बढ़ेगा।

नोकिया ने 2011 में माइक्रोसॉफ्ट के साथ समझौता किया था और अपने मोबाइल फोन में माइक्रोसॉफ्ट विंडो सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर रही थी। इसके साथ ही माइक्रोसॉफ्ट ने अपने नए डेटा सेंटर के लिए फिनलैंड को चुना है जिससे यूरोप में माइक्रोसॉफ्ट उपभोक्ताओं को सर्विस देने में सुविधा हो। फिनलैंड की नोकिया एक वक्त मोबाइल की दुनिया में नंबर वन लीडर थी। लेकिन सैमसंग ने उससे ये खिताब छीन लिया और एपल से भी उसे कड़ी चुनौती मिली।