फायर बिग्रेड में पानी न होने से बाल्टी से बुझाई आग

Uncategorized

फर्रुखाबादः थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम पचपुखरा के पास स्कूली वैन में आग लग जाने के बजह से क्षेत्र में दहशत फैल गयी। सूचना के तकरीबन डेढ़ घंटे बाद पहुंची फायर बिग्रेड कर्मियों ने बाल्टियों से पानी भरकर आग बुझायी।

वैन में आग लगते ही वैन के आसपास देखने वालों की भीड़ लग गयी। जलती हुई वैन के अंदर रखा गैस का सिलेण्डर जिससे स्कूली वैन चलायी जा रही थी के फटने को लेकर  आसपास दहशत बनी हुई थी। मौके पर रायपुर चौकी इंचार्ज तुषारदत्त त्यागी पहुंचे। जिन्होंने वैन के आस पास खड़े ग्रामीणों को खदेड़ दिया। आग लगने की सूचना फायर बिग्रेड कर्मियों को दी गयी।
तकरीबन डेढ़ घंटा विलम्ब से छोटी फायर बिग्रेड की गाड़ी लेकर पहुंचे फायर कर्मियों ने पानी की व्यवस्था न होने की बजह से तकरीबन 200 मीटर दूरी से बाल्टियों से पानी डालकर आग बुझाई।
आस पास खड़े ग्रामीणों ने स्कूल के ऊपर डग्गामार वाहनों से बच्चों को लाने ले जाने के जोखिम भरे काम को गलत ठहराया। ग्रामीणों ने बताया कि वैन का टायर फटने की आवाज काफी दूर गांव में लोगों ने सुनी। जिससे लोग दौड़कर घटना स्थल पर पहुंचे।
पचपुखरा निवासी रामऔतार शाक्य ने बताया कि गाड़ी में आग लगते ही ड्राइवर एक बचे छात्र को लेकर भाग खड़ा हुआ। बाकी अन्य छात्र पहले ही उनके घरों पर छोड़ चुका था और एक अंतिम छा़त्र पवन को वह छोड़ने जा रहा था। तभी यह हादसा हो गया। हादसे का कारण इंजन में गैस रिसाव से माना जा रहा है। ड्राइवर अभी भी फरार है।