ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर स्कूल वाहन कर रहे नौनिहालों की जिंदगी से खिलवाड़

Uncategorized

FARRUKHABAD : जनपद में वैसे तो अधिकांश टैक्सी व अन्य वाहनों के चालकों द्वारा ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ायी जा रही हैं। लेकिन स्कूल वाहनों द्वारा ट्रैफिक नियमों को ताक पर रख नौनिहालों की जिंदगी के साथ खेलने के मामले में गुलाबी गैंग की जिला कमांडर अंजली यादव ने जिलाधिकारी पवन कुमार से तहसील दिवस में शिकायत की है।

anjali yadav - dm - pawan kumarअंजली यादव द्वारा जिलाधिकारी से कहा गया कि जनपद में अधिकांश स्कूली टैक्सी चालक व टाटा मैजिक बिना परमिट व ड्राइविंग लाइसेंस के चलाये जा रहे हैं। इनकी मनमानी व गुन्डाराज से स्कूली गाडि़यों में बच्चों को भूसे की तरह भर रहे हैं। स्कूल वाहनों में टेप रिकार्डर बजा रहे हैं। नम्बर प्लेटें व कागजात व ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं हैं। गाडि़यों को पीले रंग से रंगाई भी नहीं की गयी है। चालकों द्वारा कोई भी आई डी प्रूफ भी स्कूल प्रशासन के पास मौजूद नहीं है। यह नौनिहालों के साथ सरासर अन्याय है। आये दिन स्कूल वाहन दुर्घटनाओं के शिकार हो रहे हैं। जिसका खामियाजा अभिभावकों को भुगतना पड़ रहा है।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

गुलाबी गैंग की कमांडर अंजली यादव ने ट्रैफिक नियमों का पालन कराये जाने की जिलाधिकारी पवन कुमार से मांग की व कहा कि अन्यथा की स्थिति में जिला प्रशासन को ही दोषी माना जायेगा।