गृह विज्ञान व गणित की परीक्षा में तीन नकलची धरे गये

Uncategorized

FARRUKHABAD : परीक्षाओं का त्यौहार जारी है, नकल माफिया मालामाल हैं तो वहीं नकलची भी फूले नहीं समा रहे हैं। जनपद में बोर्ड परीक्षाओं से लेकर विश्वविद्यालयी परीक्षाओं तक में धड़ल्ले से नकल करायी जा रही है। नकल रोकने के लिए लगाये गये सचल दल भी थोड़ा बहुत हाथ पंाव मारकर अपनी ड्यूटी निभाने में लगे हैं। सोमवार को गृह विज्ञान व गणित की परीक्षा में डीआईओएस नंदलाल ने तीन नकलचियों को रंगे हाथों धर दबोचा।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
जिला विद्यालय निरीक्षक नंदलाल ने दल बल के साथ नबावगंज क्षेत्र के ग्राम हुसैनपुर में स्थित जवाहरलाल नेहरू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सुबह की पाली में हो रही परीक्षा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान लता कुमारी पुत्री अर्जुन सिंह को गृह विज्ञान की परीक्षा में नकल करते हुए रंगे हाथों धर दबोचा। इसके बाद डीआईओएस राष्ट्रीय विद्यामंदिर इंटर कालेज आर्य नगर खलवारा नबावगंज पहुंचे जहां पर उन्होंने हाईस्कूल के गणित के पेपर में नकल करते अविनाश पुत्र राधेश्याम को रंगे हाथों दबोचा।

वहीं स्वामी आत्मदेव गोपालानंद इंटर कालेज ऊगरपुर मोहम्मदाबाद में नकल रुकने का नाम नहीं ले रही है। लगभग प्रति दिन इस कालेज में नकल होने की जानकारियां उच्चाधिकारियों तक आ रही हैं। सोमवार को भी गृह विज्ञान की परीक्षा के दौरान विनीता शाक्य पुत्री रामनरेश को रंगे हाथों नकल करते पकड़ा गया।

जनपद में बोर्ड परीक्षायें बिलकुल मजाक बनकर रह गयीं हैं। विद्यालयों में खुलेआम कार्बन कापियां बनाकर नकल करायी जा रही है। विषय शिक्षकों की ड्यूटी लगाने का भी खेल बखूबी जारी है। लेकिन अधिकारी मात्र हाथ पांव मारने के अलावा कोई कारगर कार्यवाही करने से कतरा रहे हैं।