धोखाधड़ी के मामले में ब्रांच मैनेजर गया जेल

Uncategorized

FARRUKHABAD : बीते सात माह से शहर कोतवाली क्षेत्र के रोडवेज बस अड्डे के सामने एसटीएम ग्रुप आप कंपनी के नाम से लोगों के पैसे को कई गुना करने के मामले में पुलिस ने सोमवार शाम शाखा के सीनियर एजेंट को धर दबोचा।तथाकथित ब्रांच मैनेजर दिलीप कुमार व उसके अधिकारी dileepसुबोध कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले में मुकदमा पंजीकृत कर दिलीप को जेल भेज दिया।

[bannergarden id=”8″]

विदित है कि पुलिस ने बस अड्डे के सामने से एसटीएम ग्रुप आफ कंपनी के नाम से निवेश का पैसा धड़ल्ले से वसूल रहे सीनियर एजेंट दिलीप को पकड़ लिया गया। उस पर आरोप था कि उसने निवेशकों के 10 लाख रुपये हजम कर लिये हैं। वह भागने की फिराक में था। कई घंटे चली पूछताछ के बाद आखिर पुलिस की नजरों में दिलीप अपराधी साबित हो गया। जिसके बाद पुलिस ने दिलीप कुमार पुत्र मदनलाल एवं उसके अधिकारी सुबोध कुमार के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया।

[bannergarden id=”11″]