खेलकूद में अनुभव व सफलता का चोली दामन का साथ: के एम सिंह

Uncategorized

फर्रुखाबाद: राजकीय पालीटेक्निक बेबर रोड पर वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे आईटीआई के प्रधानाचार्य के एम सिंह ने कहा कि छात्रों के जीवन में अनुभव का भी बहुत बड़ा महत्व है। अनुभव के आधार पर ही छात्र विभिन्न क्षेत्रों में सफलता हासिल करते हैं।

वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के शुभारंभ के लिए नगर मजिस्ट्रेट मनोज कुमार को आना निर्धारित किया गया था। लेकिन प्रशासनिक काम में व्यस्त होने की बजह से नगर मजिस्ट्रेट नहीं पहुंच सके। जिनके स्थान पर मुख्य अतिथि के रूप में आईटीआई के प्रधानाचार्य के एम सिंह को आमंत्रित किया गया। प्रधानाचार्य ने मशाल का प्रज्वलित कर खेलकूद शुभारंभ किया। जिसके बाद मशाल लेकर पिछले वर्ष के चैम्पियन राजू ने दौड़कर रेस का प्रदर्शन किया।

खेल में संस्थान के टीडीपी (भटनागर हाउस), टीटी (साहनी हाउस), ईई(बोस हाउस), ई ई कन्नौज (विश्वसैरया हाउस), पीजीडीसीए (टैगोर हाउस) की टीमों ने पहले मुख्य अतिथि के समक्ष मार्च पास्ट कर सलामी दी तत्पश्चात मुख्य अतिथि ने अपने वक्तव्य में प्रतिभागी खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के दौर में युवाओं के अंदर नया जोश और मानसिक स्फूर्ति के लिए खेलकूद अति आवश्यक है। खेलकूद के माध्यम से युवाओं का शारीरिक ही नहीं मानसिक विकास भी होता है। व्यक्ति की सफलता में खेलकूद का भी बहुत बड़ा महत्व है। जिसके अलावा उन्होंने कहा कि युवाओं की सफलता में अनुभव का भी अलग ही स्थान है। अनुभव के माध्यम से भी युवा पीढ़ी सफलता प्राप्त कर सकती है।

संस्थान के प्रधानाचार्य डी के वर्मा ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन और मस्तिष्क का निवास होता है। राष्ट्र के समग्र विकास के लिए युवा शक्ति का शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना अनिवार्य है। स्वस्थ एवं प्रफुल्लित मन दिमाग से अध्ययन में रुचि एवं अन्य सफलतायें अर्जित कराता है। उन्होंने युवाओं से खेलकूद में बढ़चढ़ कर प्रतिभागिता करने व खेलकूद में असफल होने पर विषाद ग्रसित न होने की बात कही। उन्होंने कहा कि चुनौतियों का सामना भविष्य में कदम कदम पर करना पड़ता है। इसलिए अपने आपको उसके अनुरूप ढालने का प्रयास करना चाहिए। दो दिन तक चलने वाली प्रतियोगिता का समापन 22 जनवरी को आर सी राजपूत निदेशक शोध विकास एवं प्रशिक्षण संस्थान कानपुर के द्वारा कराया जायेगा।

कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने 100 मीटर दौड़ लेकर 400 मीटर दौड़ में हिस्सा लिया। लम्बी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक, टेबिल टेनिस, बैडमिन्टन में प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक प्रतिभा का प्रदर्शन किय। खबर लिखे जाने तक टेबिल टेनिस में ईई सेकेंड के शिवकुमार ने प्रथम, ईई फाइनल के अमन कटियार ने द्वितीय व रवी कुमार गुप्ता ने तृतीय स्थान हासिल किया। वहीं बैडमिन्टन में टीडीपी द्वितीय वर्ष के गौरव कटियार ने प्रथम, टीडीपी फाइनल के शुभम सिंह ने द्वितीय, ईई फाइनल के विनीत कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कार्यक्रम में खेल अधिकारी अजय पाल सिंह, मीडिया प्रभारी राहुल सिंह, खेल प्रभारी अमर सिंह पाल, संचालक सी के उपाध्याय के अलावा कल्पना, नीलेश कुमार, पी एस यादव, वी के राठौर, विदित सिंह, रामजीवन, रामनंदन, सुघर सिंह आजाद, ए के कटियार, अजय कुमार यादव, यू एस तिवारी, दीपचन्द्र, संजय श्रीवास्तव, कृतिका, शालिनी, अनिल शुक्ला, ए के मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।