ललन पिया जयंती: जागू मै सारी रैना बलमा जागू रे ……

Uncategorized

DIJ NILAVJAफर्रुखाबाद: ठुमरी सम्राट ललन पिया की 158वी जयंती पर संगीत के कलाकारों ने लोगो को गुनगुनाने पर मजबूर कर दिया| यंहा तक की पुलिस उपमहानिरीक्षक ने भी गायकों के गायन पर जमकर ताली बजायी| उन्होंने कहा की ललन पिया की इस कला को हमे अपना पूरा सहयोग देना चाहिए जिससे इस कला को जिंदा रखा जा सके|
SANJAY GARG NIMIS TNDAN MANOJ MISHRAबद्री विशाल डिग्री कालेज में आयोजित कार्यक्रम में पंहुचे डीआईजी नीलाब्जा चौधारी कहा की इस कला के लिए हम सभी को अपना सयम निकलना चाहिए| जिससे इस कला में जान फूंकी जा सके| उन्होंने ललन पिया के लिए कहा की उनक जैसा फनकार ना हुआ है और ना ही शायद होगा| उनकी कला को जिंदा रखने के लिए हमे इसके कलाकारों को की संख्या में इजाफा करना होगा|
इस दौरान संजय गर्ग व निमिष टंडन ने डीआईजी को शाल उड़ा कर सम्मानित किया व मनोज मिश्रा ने उन्हें बुके देकर सम्मानित किया|
इस दौरान कार्यक्रम में मिथलेश अग्रवाल, ब्रह्म दत्त अवस्थी, अध्यक्ष आचार्य ओम प्रकाश मिश्रा कंचन, सचिव विधा प्रकाश दीक्षित, सह सचिव सुरेन्द्र पाण्डेय, अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ, राधाव दत्त मिश्रा व अरविन्द दीक्षित आदि लोग मौजूद रहे|