बदमाशो ने टोकने पर सेवानिवृत एसएसओ को गोली मार मौत के घाट उतारा

Uncategorized

ramchandr varmaफर्रुखाबाद : नीब करोरी पावर हाउस से सेवा निवृत हुए रामबाबू वर्मा की बीती रात अज्ञात बदमाशो ने गोली मार दी| जिससे उनकी उपचार के दौरान मौत हो गयी| पुलिस ने पहले हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया था| जिसके बाद घायल की मौत हो गयी| पुलिस जाँच करने में जुटी है|
मऊ दरवाजा थाना क्षेत्र के ग्रामम गढिया निवासी रामबाबू वर्मा घर के बाहर लोकवाणी केंद्र चलाते थे| बीती रात वह अपने दरवाजे के निकट खड़े थे तभी कुछ बदमाशो ने कुछ दूरी पर गांव के ही निवासी मोहित पुत्र रज्जन मेडिकल कालेज में नौकरी से लौट रहा था बाइक सवार लुटेरो ने उसका मोबाइल छिनने का प्रयास किया जिस पर उसने चिल्लाने की कोशिश की तो लुटेरेभाग खड़े हुए| लुटेरो को भागता देख खेत में काम कर रहे गांव के ही डब्लू पुत्र रामनिवास ने अपना फाबडा उनके ऊपर फेंका लेकिन वह बचा कर भागने लगे तेज मोटर साइकिल आते देख रामविलास वर्मा ने उनके ऊपर टार्च की रोशनी मारी जिससे उन्होंने राम विलास के ऊपर भी तमंचे से फायर कर दिया| जिससे वह घटना पर ही गिर गये| परिजनों को सूचना मिलने पर उन्होंने राम विलास को एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती किया| लेकिन हालत गम्भीर होने पर उसे रिफर कर लिया गया| निराश परिजन रामविलास को लेकर लोहिया अस्पताल पंहुचे| लेकिन लोहिया से भी उसे कानपुर के लिए रिफर कर दिया गया| कानपुर में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी|
सूचना मिलने पर पुलिस ने घटना के सम्बन्ध में देर रात हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया था| मौत के बाद पुलिस अब हत्या का मुकदमा दर्ज करने कि तैयारी कर रही है|